महासमुंद। पुलिस के द्वारा विगत दिनों नयापारा में हुए चोरी का खुलासा किया,सुने घर में चोरी करने वाला 03 आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया ।
प्रार्थी वार्ड क्रमांक 06 निवासी असलम खान पिता स्व. याकूब खान (उम्र 35 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 नवंबर 2025 की रात लगभग 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों के गहने और नकदी चोरी कर ली।
प्रार्थी के अनुसार चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं ₹1,50,000 नकद सहित कुल लगभग ₹4,50,000 के कीमती सामान की चोरी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की।
नयापारा में हुए चोरी का खुलासा,03 आरोपी गिरफ्तार
विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया और संदिग्धों की तलाश शुरू की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज में दिखे व्यक्ति जैसे युवक देवार डेरा क्षेत्र में देखे गए हैं।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर तीन संदिग्धों को पकड़ा —
(1) नागेश देवार (24 वर्ष),
(2) गोपाल देवार (20 वर्ष),
(3) करण देवार (18 वर्ष 6 माह),
तीनों निवासी ईदगाह भाठा देवार पारा, महासमुंद।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने के कंगन, गले का हार, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, पायल, बिछिया, छल्ले सहित ₹45,000 नकद, कुल मिलाकर ₹3,45,000 मूल्य का माल बरामद किया।
कसेकेरा टोंगोपानी व सनबहली में मृतिका की हत्या का खुलासा किया पुलिस ने
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। यह पूरी कार्रवाई महासमुंद पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ से की गई।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659






































