महासमुंद। सिरपुर क्षेत्र के ग्राम बासकूड़ा में आयोजित राउत नाचा एवं शौर्य प्रदर्शन मेला महोत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान रावत नाचा दलों द्वारा आकर्षक पारंपरिक परिधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सर्व प्रथम ग्राम समिति व आयोजन समिति के पदाधिकारियों द्वारा श्री साहू का रावत पागा पहनाकर व श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया।
हमारी संस्कृति, परंपरा गौरव शाली इतिहास की पहचान
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पालिका अध्यक्ष साहू ने कहा कि हमारी संस्कृति, परंपरा ही छत्तीसगढ़ के गौरव शाली इतिहास की पहचान है। यहां की संस्कृति, लोक पर्व, तीज त्यौहार देश भर में प्रसिद्ध है। पूरे देश भर के राज्यों में यदि किसी को महतारी का दर्जा मिला है, तो वह छत्तीसगढ़ राज्य है। जो हमारे लिए गर्व की बात है।
बासकूड़ा के राऊत नाचा महोत्सव में शामिल हुए पालिका अध्यक्ष निखिलकांत
उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता व ग्रामीणों के उत्साह को अद्वितीय बताते हुए बेहतर आयोजन के लिए ग्रामीणों को बधाई दी। साथ ही इस प्रकार का आयोजन गांव में करते रहने युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान नपाध्यक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व शासकीय कर्मचारियों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
बासकूड़ा के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य श्रृष्टि अमर चंद्राकर, अंजली जगन्नाथ खैरवार, राधेश्याम ध्रुव, भोजकुमारी पटेल, गोकरण पटेल, रामनिवास पटेल, ईश्वर पटेल, सुखनंदन यादव, गांधी यादव, जगदीश यादव, नीरा महेश ध्रुव, दिलीप ध्रुव, धनेश्वरी पटेल, ऊषा सुनील यादव, सरस्वती खैरवार, ओमप्रकाश खैरवार, कामनी लखन यादव, कुमार सिंह पटेल सहित सैकड़ों ग्रामीण जन, आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/







































