महासमुंद। 13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का स्वागत पालिका कार्यालय में किया। ग्राम नांदगांव के निवासी ओमप्रकाश पटेल ने 181 दिनों में साइकिल से 13,000 किलोमीटर लंबी आध्यात्मिक यात्रा पूर्ण कर महासमुंद लौटने पर नगर पालिका कार्यालय में उनका आत्मीय अभिनंदन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि ओमप्रकाश की यह यात्रा समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि मजबूत संकल्प से कोई भी कठिन लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
ओमप्रकाश, जिन्होंने पहले 12 ज्योतिर्लिंगों और चार धाम की यात्रा ट्रेन से की थी, को संतोष नहीं मिला। इसलिए उन्होंने 1 फरवरी 2025 को सिरपुर से साइकिल यात्रा आरंभ की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों के दर्शन करते हुए मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, नेपाल, बिहार, झारखंड समेत अनेक राज्यों और देशों के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।
13 हजार किलोमीटर की तीर्थ साइकिल यात्रा कर लौटे ओमप्रकाश का आत्मीय स्वागत
उन्होंने अमरकंटक, मैहर, बागेश्वर धाम, प्रयागराज, काशी, अयोध्या, वृंदावन, दिल्ली, अमृतसर, वैष्णो देवी, नैना देवी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, तुंगनाथ, वसुधारा, पशुपतिनाथ (नेपाल), जनकपुर, बैद्यनाथ धाम, रांची, रायगढ़, चंद्रहासिनी माता और अंततः सिरपुर लौटकर यात्रा पूर्ण की।
नगर पालिका अध्यक्ष साहू ने ओमप्रकाश की इस यात्रा को सनातन संस्कृति और राष्ट्रीय भावना के प्रति गहरी आस्था का परिचायक बताया। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश ने देश और समाज को धर्म, संस्कृति और एकता का संदेश दिया है।
इस अवसर पर सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, ईश्वरी संजय भोई, गुलशन साहू, पार्षद नीरज चंद्राकर, पूर्व पार्षद कपिल साहू सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659