Home खास खबर कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई को नोटिस जारी

कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई को नोटिस जारी

कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई को नोटिस जारी

बलौदाबाजार ;- कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर किसानों को गुणवत्तापूर्ण कृषि सामग्री उपलब्ध कराने और कृषि आदान व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जिले में कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कृषि सेवा केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

इसी क्रम में भाटापारा एसडीएम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को स्थानीय उर्वरक विक्रय केंद्रों — अतुल एंटरप्राइजेस और जैन लोहा बाड़ा — का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद किसानों से उर्वरकों की उपलब्धता व दरों के संबंध में जानकारी ली गई, जिसमें किसानों ने संतोषजनक आपूर्ति की पुष्टि की। अधिकारियों ने विक्रेताओं को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।

सिमगा विकासखंड में निरीक्षक जयइंद्र कंवर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी भागिरथी प्रजापति द्वारा किसान कृषि केंद्र और सोनकर कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया। यहाँ स्कंध व मूल्य सूची न होने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कृषि आदान केंद्रों की जांच में लापरवाही उजागर, कई को नोटिस जारी

इसी तरह, पलारी ब्लॉक में निरीक्षक सुचिन वर्मा ने ग्राम देवसुन्द्रा स्थित भूमि कृषि केंद्र एवं मुन्ना कृषि केंद्र का निरीक्षण किया, जहाँ भी सूची न होने पर नोटिस थमाया गया।

बलौदाबाजार ब्लॉक में निरीक्षक लोकनाथ दीवान ने सरखोर गांव के गोवर्धन कृषि केंद्र, साईं कृषि केंद्र, प्रगति कृषि केंद्र और अक्षांश ट्रेडर्स की जांच की। इन केंद्रों में न केवल स्कंध व मूल्य सूची नदारद थी, बल्कि किसानों को बिल भी नहीं दिए जा रहे थे, जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया।

उपसंचालक कृषि दीपक नायक ने जानकारी दी कि सभी निरीक्षकों को नियमित अभियान चलाकर केंद्रों की गहन जांच करने व अनियमितता मिलने पर तत्काल नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। निजी विक्रेताओं को किसी भी स्थिति में जमाखोरी और कालाबाजारी से दूर रहने की स्पष्ट चेतावनी दी गई है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659