Home क्राइम विभिन्न कंपनियों के 08 बाइक चोरी का खुलासा, दो शातिर वाहन चोर...

विभिन्न कंपनियों के 08 बाइक चोरी का खुलासा, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

विभिन्न कंपनियों के 08 बाइक चोरी का खुलासा, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

महासमुंद। पुलिस के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है । आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों के 08 बाइक बरामद किया गया है । इस मामले मे दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार हुए है । शहर के रमनटोला अमर नगर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी सचिन कुमार चंद्राकर ने सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13 जुलाई 2025 को उन्होंने अपनी KTM 200 DUKE क्रमांक CG 04 QB 3167 घर के नीचे खड़ी की थी, जिसे रात के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। आस-पास काफी तलाश करने के बावजूद बाइक का कोई सुराग नहीं मिला।

इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदेहियों की तलाश शुरू की।

विभिन्न कंपनियों के 08 बाइक चोरी का खुलासा, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चिंगरौद निवासी एक युवक भरत साहू चोरी की केटीएम बाइक बेचने की फिराक में चिंगरौद नाले के पास ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम भरत साहू (उम्र 20 वर्ष) पिता धनश्याम साहू, निवासी वार्ड क्रमांक 5 चिंगरौद बताया।

भरत ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथी विकास ध्रुव के साथ मिलकर कई स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की हैं। इनमें रमनटोला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से केटीएम ड्यूक 200, लभरा खुर्द से टीवीएस स्पोर्ट्स, महासमुंद बस स्टैंड से पल्सर और डिस्कवर, नया रायपुर से एचएफ डिलक्स और रायपुर से पैशन प्रो तथा एचएफ डिलक्स बाइक शामिल हैं। सभी चोरी की बाइकें उसने अपने घर में छिपाकर रखी थीं।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी विकास ध्रुव (उम्र 20 वर्ष), निवासी वार्ड 11 पचरीपारा, कुरूद (हाल ग्राम चिंगरौद) को भी गिरफ्तार किया। विकास के कब्जे से होंडा साइन बाइक बरामद हुई, जिसे उसने ग्राम नारी कुरूद से चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस अब आगे की जांच में इनसे बरामद अन्य चोरी की बाइकें और चोरी के नेटवर्क के बारे में जानकारी ले रही है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

Twitter:https:DNS11502659