बसना। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ग्राम अनसुला स्थित परम पूज्य संत श्री श्री 108 सद्गुरु देव सियाराम दास जी महाराज के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण था, जहाँ श्रद्धालु भावविभोर होकर गुरुदेव के चरणों में नतमस्तक थे।
गुरु के प्रति निष्ठा
यह केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि डॉ. अग्रवाल की आंतरिक श्रद्धा और गुरु के प्रति निष्ठा का प्रतीक थी। उन्होंने संत श्री से आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्राप्त किया और उनके प्रवचनों में जीवन के गूढ़ रहस्यों की अनुभूति की।
डॉ. अग्रवाल ने कहा, “गुरु जीवन की दिशा हैं, जो अज्ञान के अंधकार को हटाकर सत्य और प्रकाश की ओर ले जाते हैं।” इसी भाव को व्यक्त करते हुए उन्होंने एक भावपूर्ण दोहा समर्पित किया:
“गुरु बिन ज्ञान न उपजे, गुरु बिन जग अंधियार।
दीपक बन गुरु जलत हैं, मिट जाए संदेह-तार।।”
“गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा व आस्था का संदेश लेकर संत सियाराम के चरणों में पहुंचे
उन्होंने आगे कहा, “गुरु पूर्णिमा मात्र एक उत्सव नहीं, यह वह दिन है जब हम अपने जीवन में आए उस पथप्रदर्शक को आदरपूर्वक स्मरण करते हैं, जो हमारे अंतर्मन को जागृत करते हैं और सही मार्ग दिखाते हैं।”
इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अनसुला ग्राम में आयोजित सत्संग और भजन कार्यक्रम में भाग लिया। संत श्री ने अपने प्रेरणादायी विचारों से उपस्थितों को आत्म-उन्नयन और सेवा का संदेश दिया।
विधायक डॉ. अग्रवाल की यह सहभागिता न केवल उनके व्यक्तिगत आस्था का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि राजनीतिक नेतृत्व में आध्यात्मिक चेतना और गुरु के प्रति सम्मान का भाव होना समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU