Home छत्तीसगढ़ छग सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी :-महेंद्र सिका

छग सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी :-महेंद्र सिका

छग सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी :-महेंद्र सिका

महासमुन्द । छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी द्वारा प्रस्तुत बजट को सर्ववर्ग हितकारी बताते हुए मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका ने बजट की सराहना की है ।

छग के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार के डेढ़ वर्ष के कार्यकाल को विकसित भारत का आधार निरूपित करते हुए मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका ने कहा कि वर्तमान में पेश किए गए बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है । दैनिक जीवन की आवश्यकता से जुड़ी पेट्रोल की कीमत छत्तीसगढ़ में 1 रुपए सस्ता पेट्रोल और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डी.ए. की घोषणा भी की गई है ।

छग सरकार का बजट सभी वर्गों के लिए हितकारी :-महेंद्र सिका

युवा, महिला सहित सभी वर्गों का ध्यान छग सरकार ने बजट में रखा गया है । महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नये फिजियोथैरेपी कॉलेज, स्वास्थ्य के क्षेत्र में 1500 करोड़ का प्रावधान, नये इंजीनियरों की भर्ती,मुख्यमंत्री नगर उत्थान के लिए 500 करोड़ सहित अनेक जन कल्याणकारी कार्यो की मंजूरी बजट में शामिल की है।

महासमुन्द चिकित्सा महाविद्यालय में 14 करोड़ की लागत से 128 स्लाइस सिटी स्कैन मशीन की स्थापना की जानकारी देते हुए महेंद्र सिका ने बजट को सबका साथ, सबका विकास के लिए समर्पित बताया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU