महासमुंद :-सिंघोडा पुलिस के द्वारा 41 किलो गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है । आरोपीयो के पास से कुल 41 किलो ग्राम गांजा जिसका बाजार मूल्य 6 लाख 15 हजार रूपये के साथ दो लक्जरी वाहन को जप्त किया है ।आरोपियो के खिलाफ धारा 20(ख) नार.एक्ट का पाये जाने पर अपराध धारा कायम कर विवेचना मे लिया गया है।
थाना सिंघोडा एवं एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स को 16 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली की एक की आर्टिगा कार क्रमांक OD 02 CZ 8252 एवं एक गोल्डन सिल्वर कलर की टोयोटा क्रोल्ला कार क्रमांक MH 06 AB 3307से गांजा की सप्लाई होने वाली है ।
41 किलो गांजा के साथ 06 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
उक्त दोनों कार को एनएच 53 रोड अंतराज्यीय नाका ग्राम रेहटीखोल के पास रोका गया। वाहन की तलासी लने पर वाहन क्रमांक MH 06 AB 3307 की डिक्की मे 41 किलो कीमती 615000 रूपये गांजा बरामद हुआ।
वाहन मे सवार व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- हुसैन इकबाल शेख पिता इकबाल शेख उम्र 42 साल साकिन U235 न्यू अप्रोच रोड बिहाईण्ड तुलसीवाडी पोस्ट तारडेव थाना तारडेव मुम्बई महाराष्ट्र 02- शाहनवाज मोहम्मद उमर अंसारी पिता मोहम्मद उमर अंसारी उम्र 31 साल साकिन अंधेरी वर्सोवा लिंक रोड खुजाराली वशीला बिल्डिंग रूम नंबर 30 – H थाना डी.एन. नगर वर्सोवा मुम्बई महाराष्ट्र बताया।
03- अनवर मुन्ना खान पिता मुन्ना खान उम्र 54 साल साकिन तारडेव तुलसीवाडी झोपड पट्टी R- 150 न्यू अप्रोच रोड थाना ताडदेव मुम्बई महराष्ट्र 04- देवेन्द्र साहू पिता स्व. रामेश्वर साहू उम्र 40 साल साकिन कियाकटा वार्ड नंबर 12 थाना कियाकटा जिला अंगुल उडिसा 05- अंजन कुमार महंती पिता विनायक महंती उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 12 कियाकटा थाना कियाकटा जिला अंगुल ओडिशा 06- अताउल्ला खां पिता सनाउल्ला खां उम्र 42 साल साकिन वार्ड नंबर 11 सरकार नगर पुराना बाजार छड़क मोहल्ला थाना रोलर भद्रक जिला भद्रक ओडिशा का होना बताए है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/