Home खास खबर राजस्व मंत्री से भेंट कर अधिकारियों की शिकायत की पूर्व विधायक डॉ....

राजस्व मंत्री से भेंट कर अधिकारियों की शिकायत की पूर्व विधायक डॉ. ने

राजस्व मंत्री से भेंट कर अधिकारियों की शिकायत की पूर्व विधायक डॉ. ने

महासमुंद :-पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने राजधानी में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री से भेंट कर राजस्व विभाग में चल रही लंबित प्रकरणों की समस्याओं को अवगत कराया तथा अधिकारियों की भर्राशाही व मनमानी की शिकायत की ।

डॉ. चोपड़ा ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को बताया कि राजस्व विभाग में लोगों के छोटे से छोटे मामलों का निराकरण नहीं किया जाता, संपूर्ण जांच होने के बाद भी प्रकरणों को लंबित कर दिया जाता है या खारिज कर दिया जाता है, न ही प्रकरण के निराकरण की कोई नियत तिथि बताई जाती है, आम जनता को वर्षों तक चप्पल घिसना पड़ता है अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए क्योंकि हर बार अधिकारियों द्वारा टाल मटोल करके घुमाया जाता है।

भ्रष्टाचार में लिप्त

अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुके हैं, जिस तरह पिछले कांग्रेस सरकार में अधिकारियों का रवैया भ्रष्टाचार करना, लोगों को जबरन घुमाना और छोटे छोटे मामलों का निराकरण न करना था, वह आज भी वैसा ही है, उन्हें किसी भी प्रकार का डर नहीं है, जिसके परिणाम स्वरूप आम किसान या लोग इनसे त्रस्त हो चुके हैं, निराश हो चुके हैं। लोगों के प्रकरण कई वर्षों से लंबित होने के चलते किसान न तो ऋण ले पा रहे, न खाद ले पा रहे, न ही अपना फसल समर्थन मूल्य में बेच पा रहे और तो और प्रकरण लंबित होने से लोगों के बीच विवाद की स्थिति घटित हो रही है। आम जनता राजस्व विभाग के अधिकारियों की भर्राशाही और मनमानी से परेशान हो चुकी है।

राजस्व मंत्री से भेंट कर अधिकारियों की शिकायत की पूर्व विधायक डॉ. ने

समस्याओं को कई बार कराया अवगत

इन्हीं सब के चलते लोगों ने आक्रोशित होकर एस.डी.एम. के चेंबर में धरना दे दिया था और वह दिन न आए जब पीड़ित जनता कलेक्टर के चेंबर में धरने पर बैठ जाएं। क्योंकि कलेक्टर से भी समस्याओं को कई बार अवगत कराया जा चुका है परन्तु इसके बावजूद अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने न आया, इन सब को देखकर लगता है कि कलेक्टर भी आम जनता और किसानों की उपेक्षा कर रहे हैं उनको आम जनता के मामलों को निराकरण करने की मंशा नहीं होती होगी। जबकि शासन से सीधा निर्देश है कि मामलों का निराकरण जितना जल्दी हो सके पूरा करें।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने डॉ. चोपड़ा की बातों को ध्यान पूर्वक गंभीरता से सुनने के पश्चात् विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए निर्देश दिया कि लोगों की छोटी छोटी समस्याओं को त्वरित सुलझाएं, वर्षों पुराने लंबित प्रकरणों को जल्दी निराकरण करें और कहा कि लोगों को उनके प्रकरणों को निराकरण करने में बाधा डालने के बजाए उनकी समस्याओं को सुलझाने में सहयोग करें।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़