Home देश फिल्म “चिंटू की दुल्हनिया” की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

फिल्म “चिंटू की दुल्हनिया” की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

इस फ़िल्म की सफलता नहीं अपितु भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता है ।

फिल्म
file foto

मुंबई :-भोजपुरी फ़िल्म जगत ने बड़े पर्दे पर एक काफी लंबे अरसे के बाद कामयाबी का स्वाद चखा है और इंडस्ट्री को यह कामयाबी दिलाई है सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया ने ।

भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता

मुम्बई में प्रीमियर शो के बाद दर्शकों से मिले अथाह प्यार और शानदार कलेक्शन की रिपोर्ट मिलने के बाद से सुपरस्टार चिंटू अपने दर्शकों के प्रति काफी आभारी दिखे । उन्होंने मुम्बई में बताया कि यह हमारी भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी उत्साहजनक नतीजे लेकर आई है और यह सफलता भोजपुरी फ़िल्म जगत के लिए काफी बड़ी सफलता साबित होने जा रही है । हमलोगों ने पूरी लगन और कड़ी मेहनत से एक बेहतरीन फ़िल्म बनाई है जिसकी सफलता सिर्फ हमारी फ़िल्म की सफलता नहीं अपितु भोजपुरी फ़िल्म जगत की सफलता है ।

टीम इस सफलता से अभिभूत

यह दर्शकों के द्वारा दिये जा रहे अथाह प्यार और उनका भोजपुरी फिल्मों के प्रति समर्पण की सफलता है । इन्हीं दर्शकों के प्यार ने हमें दुनिया के मशहूर कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलाया था और उम्मीद है कि आगे चलकर यही दर्शक हमें 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बनाने को प्रोत्साहित करेंगे । आज हमारे फ़िल्म की सफलता से पूरी टीम का उत्साह अपने चर्मोत्कर्ष पर है और पूरी टीम इस सफलता से अभिभूत है ।

फिल्म “चिंटू की दुल्हनिया” की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

फिल्म "चिंटू की दुल्हनिया" की कामयाबी से गदगद हुए सुपरस्टार प्रदीप

यह फ़िल्म 40 करोड़ भोजपुरी दर्शकों के प्यार को समर्पित है और हम उनका शुक्रगुजार हैं । फ़िल्म के प्रीमियर शो पर अभिनेत्री यामिनी सिंह अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर अनुपस्थित रहीं जिसको लेकर प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने बताया कि यामिनी सिंह इनदिनों लखनऊ में हैं और उनको वायरल की दिक्कत हुई है , वो जल्द ही हमारी टीम से जुड़कर फ़िल्म के प्रोमोशन में हिस्सा लेंगी । हमने मिलजुलकर बढ़ियां फ़िल्म बनाई है और यामिनी सिंह के काम को भी लोग खूब सराह रहे हैं ।

यह है हॉरर कॉमेडी फिल्म

विदित हो कि फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया विगत शुक्रवार को रिलीज हुई थी और रीलीजिंग के साथ ही फ़िल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी । फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और इसकी रीलीजिंग के साथ ही इस फ़िल्म की तुलना हालिया रिलीज सुपरहिट हिंदी फिल्म स्त्री 2 से होने लगी थी । फ़िल्म में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के साथ यामिनी सिंह , प्रमोद माउथो जैसे बड़े कलाकारों ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और इनलोगों की अदाकारी की भी काफी तारीफ हो रही है । दर्शक फ़िल्म में गीत संगीत को लेकर भी काफी सकारात्मक बातें कह रहे हैं और खासकर के कहानी को लेकर भी काफी रोमांचित दिखाई दे रहे हैं।

निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान

जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी हॉरर कॉमेडी फ़िल्म चिंटू की दुल्हनिया के निर्माता हैं मुकेश जवाहिर चौहान, वहीं सह निर्माता हैं राम सिंह चौहान, भंवर सिंह, दिलीप कुमार पांडेय, शिवकुमार रमेश जायसवाल और शैलेन्द्र गुप्ता ।  फ़िल्म के निर्देशन की कमान सम्भाला है चंदन सिंह ने । चिंटू की दुल्हनिया की सिनेमेटोग्राफी का काम किया है समीर सैय्यद ने और फ़िल्म में मारधाड़ कराया है दिलीप यादव ने । फ़िल्म के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़