महासमुंद:-50 किलो गांजा के साथ 06अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया । आरोपियों के द्वारा बोलेरो वाहन के छत पर बने विशेष चेम्बर मे छिपाकर गाँजा की तस्करी कर रहे थे । आरोपीयो के खिलाफ थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही किया गया ।
साड़ियों के नीचे से 3 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट किए गए बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा 05 फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि उडिसा की ओर बोलेरो वाहन मे गाँजा की तस्करी की जा रही है। इस सुवहना के आधार पर उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 को रोका गया । पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे जबाब मे भिन्नता पाये जाने से कडाई से पूछताछ करने पर बोलेरो कार के छत मे बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किया व तलाशी लेने पर50 पैकेट मे कुल 50 किलोग्राम गांजा रखा हुआ मिला ।
बोलेरो वाहन के छत मे बने विशेष चेम्बर से 50 किलो गांजा मिला
उड़िसा से 96 किलो गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले मे 01- मानसिंह राजपूत पिता कालू सिंह राजपूत (34 ) ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर 02- मुकेश मालवी पिता प्रभूलाल मालवी (26 ) ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर 03- मोहनलाल जमादार पिता मोतीलाल जमादार (57) ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर 04- नटवर कावल पिता बालूसिंह कावल ( 27) बोरखेडी थाना सुसनेर जिला शाजापुर 05 – पीरूलाल पुजारी पिता मोतीलाल पुजारी (37) ग्राम डोंगरगांव थाना सुसनेर जिला शाजापुर 06- प्रेमसिंह राजपूत पिता रोड सिंह राजपूत (31) ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर को गिरफ्तार किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा अमित शुक्ला, लक्ष्मण साहू, बीरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, मधुमंगल साहू का का योगदान रहा।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/