महासमुंद :-उड़िसा से 96 किलो गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को कोमाखान पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसके पास से 96 किलो ग्राम गांजा जप्त किया गया है जिसका बाजार मूल्य 48 लाख रुपए आँका गया है ।आरोपी के खिलाफ थाना कोमाखान में अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत् कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक 20 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक टोयोटा कार में महासमुन्द से होते हुये दिल्ली ले जाना वाला है। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोमाखान प्रभारी को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया।
उड़िसा से गांजा दिल्ली ले जाते हुए एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर सूचना अनुसार कार DL 4CNE 1690टेमरी नाका के पास पहुचा टेमरी नाका के पास रोका गया। जिसमें 01 व्यक्ति बैठा था जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) हंसराज शर्मा पिता सुखबीर शर्मा (38) आर.जेड.एफ.-167 गली नं. 11 राजनग-2 पालम कॉलोनी बगडोला, थाना पालमगांव जिला दक्षिण पश्चिम दिल्ली का होना बताया । कार की तलाशी लेने पर डिक्की मे बक्सानुमा चेम्बर बना हुआ था जिसमें 48 पैकेट में कुल 96 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा यूलैंडन यार्क के निर्देशन में थाना कोमाखान प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र नाग एवं सायबर सेल प्रभारी संतोष सिंह तथा सायबर सेल की टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस की टीम के द्वारा की गई।
धान खरीदी केन्द्र में अनियमितता प्रभारी निलंबित
महासमुंद:-धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जाड़ामुड़ा पंजीयन क्रमांक-879 के समिति प्रभारी उमेश भोई को निलंबित किया गया है। साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज प्रधान एवं मनीष प्रधान को समिति के कार्यां से कार्य मुक्त कर दिया गया है।
सहकारी समिति जाड़ामुड़ा के प्राधिकृति अधिकारी एसके डे द्वारा जारी आदेश के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी में उमेश भोई व दोनों कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करने में चुक करते हुए धान खरीदी कार्यों में लापरवाही एवं अनियमितता किया गया। समिति द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए यह कार्यवाही की गई है।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/