महासमुंद- सिरपुर हाथी प्रभावित क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र लहंगर में धान बेचने के लिए ले जा रहे १ किसान के ट्रेक्टर को रोककर एक दंतैल धान को दिया है वही ट्रेक्टर चालक अपनी जान बचाने के लिए दौडकर मन्दिर अंदर छिपा .
https;-निगरानी दलों ने धान के अवैध भण्डारण व परिवहन में10 प्रकरणों पर कार्यवाही 1 वाहन भी जब्त-
हाथी भगाओ फसल बचाओं के संयोजक राधेलाल सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार आज लहंगर धान खरीदी केंद्र में ग्राम गुडरुडीह के किसानो का धान बेचने का दिन निर्धारित है इस कारण से गुडरुडीह के किसान आज सुबह से से ही धान खरीदी केंद्र में धान ले जा रहे है
https;-PM श्रम योगी मानधन व राष्ट्रीय पेंशन योजना: छोटे व्यापारियों को पेंशन हेतु पंजीयन कराने की अपील
https;-हॉस्टल में मृत महिला लेक्चरर के मामले में इंस्पेक्टर और एसआई पर निलंबन कार्यवाही
किसानो ने बताया कि सुबह ६ बजे के आसपास ४-५ किसान ट्रेक्टर में धान ले जा रहे थे तब एक दंतैल पेड़ की आड़ में छिपा था पर ट्रेक्टरों की आवाज सुनकर सडक पर नही आ पाया.लेकिन अभी करीब ११ बजे के आसपास नारायण पटेल धान भरे टेक्टर को खरीदी केंद्र लहंगर ले जा रहा था.तभी लहंगर गुडरूडीह सड़क के कोसम नाला में नारायण पटेल के टेक्टर को हाथी ने रोक लिया और उसमे रखे धान को खाने लगा.नारायण पटेल भाग कर अपनी जान मन्दीर में छुपकर बचाई है.इस घटना की जानकारी वन विभाग के डीएफओ को दी गई उनके द्वारा गश्तीदल को घटना स्थल पर भेजा गया है
इस सम्बन्ध ने रेंजर एमडी मानिकपुरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन अमला स्पाट पर पहुचकर हाथी को जंगल की ओर भेजा गया है वही टेक्टर चालक भी अपना वाहन को भी ले कर चला गया है विभाग द्वारा लगातार गश्त लगाया जा रहा है.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659