महासमुन्द:- विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज अंतिम दिन सोमवार को कुल 10 नामांकन फार्म खरीदे गए। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 03, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 02, बसना विधानसभा क्षेत्र से 02 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 03 अभ्यर्थी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र में कुल 68 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गए है। जिसमें महासमुंद विधानसभा क्षेत्र से 25, खल्लारी विधानसभा क्षेत्र से 18, बसना विधानसभा क्षेत्र से 15 व सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी शामिल है।
बसना में 275 नग साड़ी जप्त
महासमुन्द:- बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव में उड़नदस्ता और पुलिस की सयुंक्त टीम ने 275 नग साड़ी जप्त कर बसना थाना में सुपुर्द किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा गठित उड़नदस्ता (एफ एस टी) द्वारा अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई किया जा रहा है ।
नाम निर्देशन के अंतिम दिन 10 नामांकन फार्म खरीदे गए :-विधान सभा चुनाव-23
इसके तहत शनिवार को शाम 6:00 बजे बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम नवागांव में राजेश भाई पिता सुशील भोई के निवास में छापामार कार्रवाई की गई ,जिसमें दो बंडलों में 275 साड़ी बराबद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये आंकलन किया गया है । जप्त साड़ी को पंचनामा कर बसना थाना अंतर्गत सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में बसना उड़नदस्ता टीम के अभिषेक अग्रवाल ,रसीम खान व नीलकमल पटेल शामिल थे ।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/