महासमुन्द :जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि धान के अवैध परिवहन एवं भण्डारण के लिए की गई कार्यवाही में आज 10 प्रकरण दर्ज किए गए वहीं धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें धान के अवैध भण्डारण एवं परिवहन में लगे लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई.
इनमें संतलाल नायक पिरदा, विकासखंड पिथौरा से 42 कट्टा ( 16.80 क्विं.) धान, शंकर नायक, तरेकेला, विकासखंड पिथौरा से 35 कट्टा (15 क्विं.) धान, प्रदीप साहू, ग्राम पथरला, विकासखंड पिथौरा से 30 कट्टा (12 क्विं.) धान, रंजीत प्रधान, ग्राम पथरला, विकासखंड पिथौरा से 25 कट्टा (10 क्विं) धान, गोपाल अग्रवाल (सावित्री राईस मिल) बोईरडीह, पिथौरा से 50 कट्टा (20 क्विं) धान, मंधर सिंह चक्रधारी, ग्राम कंडीझर, वि.खं. बागबाहरा से 35 कट्टा (14 क्विं) धान, सोनचरण विजय शांति फुड प्रोसेसर वि.खं. बागबाहरा से 200 कट्टा (80 क्विं) धान एवं एक वाहन जब्त, ज्योति ट्रेडर्स, वि.खं. बसना से 1204 कट्टा (482 क्विंटल) धान, चितरंजन प्रधान, भालूकोना वि.खं. सरायपाली से 38 कट्टा (15.20 क्विंटल) धान, दीपक प्रधान, भालूकोना वि.खं. सरायपाली से 40 कट्टा (16 क्विंटल) धान जब्त किया गया.
हमसे जुड़े :-
Twitter:https://mobile.twitter.com/DNS11502659