Home छत्तीसगढ़ नहर के टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान

नहर के टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान

किसानों द्वारा डिप्टी कलेक्टर से चर्चा कर जल संसाधन विभाग के ईई द्वारा टेल एरिया मे पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। 

नहर के टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान

महासमुन्द:-केशवा नाला जलाशय से पानी नहर के माध्यम से छोड़ने के बाद भी टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा है पानी ,इससे किसान परेशान है । किसानों द्वारा डिप्टी कलेक्टर से चर्चा कर जल संसाधन विभाग के ईई द्वारा टेल एरिया मे पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

ग्राम कोसरंगी , बोरियाझर, झालखम्हरिया, सिरगिड़ी, जामली, केशवा, सालेभाठा, मोंगरा, लभरा के किसानों ने बताया कि केशवा नाला जलाशय से पानी 10 , 12 दिन से छोड़ा गया है। परंतु अभी तक पानी इन गावों में नहीं पहुंच पाया है। सिंचाई विभाग से बार बार निवेदन किया गया उनके द्वारा यह कहकर टाला जा रहा है कि स्टाफ नही है, पी गैंग रिटायर हो गए है। शासन से हमे इस पर खर्च करने के लिए कोई व्यवस्था नही है।

नहर के टेल एरिया में नहीं पहुंच रहा पानी किसान परेशान

किसानों से कहते है आप लोग सहयोग करे तभी पानी मिल पाएगा। नहर की स्तिथि इतनी खराब है की थोड़ा भी अधिक चूड़ी खोला जाता है तो नहर फूट जाता है। गर्मी में मरम्मत का काम किया जाना चाहिए। नाली की मरम्मत नहीं होने के कारण टेल गांव में पानी नहीं पहुंच पाता। स्टाफ नही है कहकर बहाना बनाते है। इस संबंध में चर्चा करने के लिए डिप्टी कलेक्टर वर्मा से मिले तथा जल संसाधन विभाग के ईई से मिलकर किसानों के खेतो में पानी पहुंचने के बारे में चर्चा किया गया। उनके द्वारा तत्काल पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।

इस संबंध में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्याम साकरकर, प्रेम चंद्राकर, राजू यादव, दिग्विजय साहू, संतोष वर्मा, संदीप घोष, अरुण साहू, भगवती भोई, देव साहू, रामानंद चंद्राकर, राम साय ढीमर, रमन साहू, ललित धुव, राज कुमार साहू, भेखलाल निर्मलकर, दया साहू, भूनेशर यादव, कुमार साहू, कमलेश नेताम, कृष्णा नेताम, मनोहर ध्रुव, चिंता लाल यादव, रिखी राम साहू, मुरारी साहू, छगन साहू, केशव साहू अनेक किसान कलेक्ट्रेट अपनी समस्या को लेकर आए थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द