Home छत्तीसगढ़ पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन...

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन नपाध्यक्ष व सीएमओ को

पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए शीघ्र ही डीआरएम एवं सांसद चुन्नीलाल साहू से भेंट किया जाएगा

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन

महासमुन्द:- वार्ड 19 रेल्वे पटरी किनारे निवासरत 50 झुग्गी झोपड़ी परिवार को रेल्वे द्वारा 10 दिन मे जगह खाली करने का नोटिस मिला है। इस पर पीड़ित परिवार के लोग पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए नपाध्यक्ष,सीएमओ व वरिष्ठ अभियन्ता रेल्वे विभाग को ज्ञापन दिया। 

जानकारी के मुताबिक वार्ड 19 रेल्वे पटरी किनारे निवासरत 50 झुग्गी झोपड़ी परिवार के पीड़ित लोग पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा से भेंटकर कहा कि रेल्वे द्वारा हटाने का नोटिस मिला है इस पर उन्होने आश्वस्त किया कि आपके संघर्ष मे साथ है आप लोगो के लिए चर्चा करके समाधान निकालेंगे।

डॉ. विमल चोपड़ा के द्वारा पार्षद देवीचन्द राठी को कहा गया कि इनकी मांगो को लेकर नगरपालिका एवं रेल्वे से प्रयास करें। इस पर भारतीय जनता पार्टी नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं पार्षद देवीचन्द राठी के नेतृत्व में नपाध्यक्ष राशि महिलांग एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भेंटकर ज्ञापन सौंपा गया।

जिला प्रभारी मंत्री साहू ने की ज़िला स्तरीय विभागीय गतिविधियों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

पुर्नवास व अन्य मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी परिवारों ने दिया ज्ञापन

144 विभिन्न रिक्त पदों के लिए मंगाए आवेदन स्वास्थ्य विभाग ने

इस दौरान भाजपा के पार्षदगण पवन पटेल, मीना वर्मा, उपस्थित थे। इन्होने भी आवास की व्यवस्था शीघ्र कराने की मांग की है। वरिष्ठ अभियन्ता रेल्वे विभाग को भी ज्ञापन दिया गया और मांग की गई कि 1 साल की अवधि प्रदान की जाये शीघ्र हटाने की कार्यवाही को रोका जाए ,पुर्नवास की व्यवस्था तथा मुआवजा भी दिया जाए ।

इस पर अभियन्ता रेल्वे ने आश्वस्त किया है कि आपको समय दिया जावेगा पूर्नवास के लिए आप अपने स्थानीय सरकार से बात करे। इस तरह अब निवासरत गरीब लोगो को तत्काल मकान खाली करने की जरूरत नही है। पार्षद देविचन्द राठी ने बताया कि पुर्नवास एवं अन्य मांग के लिए शीघ्र ही डीआरएम एवं सांसद चुन्नीलाल साहू से भेंट किया जाएगा ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द