Home छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

समाज के वरिष्ठ जनों का शाल श्री फल से अतिथियों ने सम्मान किया.

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

महासमुन्द:- स्थानीय माहेश्वरी समाज के द्वारा श्री महेश नवमी पर्व को वंशोत्पत्ति महोत्सव 2023 महापर्व के रूप मे बड़े उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सुबह 7 बजे से ही बाबा रामदेव मंदिर मे भगवान शिव का अभिषेक पूजन व महाआरती की गई। सभी कार्यक्रम माहेश्वरी पंचायत, युवा मण्डल एवं महिला मण्डल के द्वारा संचालित किया गया।

अभिषेक पूजन भंवरलाल चांडक एवं बसंती चांडक द्वारा जोड़े से किया गया। बाबा रामदेव मंदिर परिसर मे भगवान महेश का भगवा ध्वज माहेश्वरी प्रदेश सभा से आये संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश चाण्डक कोण्डागांव, धमतरी जिला जोन सचिव आनन्द द्वारकानी आरंग, छ.ग. माहेश्वरी युवा संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री सतीश चाण्डक सुकमा की प्रमुख उपस्थिति मे फहराया गया।

ये रहे अतिथि

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच पर छ.ग. प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश टावरी कोण्डागांव, छ.ग. प्रादेशिक युवा संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री सतीश चाण्डक सुकमा, धमतरी जिला माहेश्वरी सभा साऊथ जोन के संरक्षक कस्तुरचंद राठी, जिला उपाध्यक्ष द्वारकादास चाण्डक, कार्यक्रम संयोजक मुलचंद लढ्ढा, स्थानीय माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक, सचिव पारस चाण्डक, धमतरी जिला माहेश्वरी महिला संगठन के कोषाध्यक्ष उमा चाण्डक, स्थानीय महिला मण्डल की अध्यक्ष ज्योति लढ्ढा, युवा मण्डल अध्यक्ष योगेश लढ्ढा, सचिव जय चाण्डक अतिथि थे।

वरिष्ठ जनों काकिया गया सम्मान

समाज के वरिष्ठ जनों का शाल श्री फल से अतिथियों ने सम्मान किया। वरिष्ठ जन क्रमशः लालचंद चाण्डक, खेतमल लढ्ढा, रानीदान राठी, बंशीलाल चांडक, जीवनलाल लढ्ढा, भंवरलाल राठी, मिश्रीलाल चाण्डक, रामप्यारी चाण्डक, लुनीबाई राठी,  केसर बाई लढ्ढा, लक्ष्मी चाण्डक,  नैनी बाई केला, हेमीबाई चाण्डक, सरस्वती राठी उक्त सभी 75 वर्ष से ऊपर का सम्मान मंच पर हुआ।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित

समाज के विभिन्न क्षेत्रो में सफलता हासिल करने वाले युवतियों को भी उनके परिचय वाचन के साथ चिकित्सा क्षेत्र मे डॉ. योगिता राठी चिल्ड्रन स्पेशलिस्ट, डॉ. योगिता डागा डेन्टिस्ट, चार्टेड एकाउन्टेन्ट रूचि राठी, स्नातक कामर्स मे 88 प्रतिशत अंक अर्जित कर छ.ग. प्रदेश के प्रवीण्य सूची मे दसवां स्थान प्राप्त करने पर कु. बरखा राठी, 2023 के हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा कामर्स संकाय मे 90 प्रतिशत अंक अर्जित करने पर पलक राठी को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि माहेश्वरी समाज महासमुन्द से डॉ. योगिता राठी, डॉ. योगिता डागा,रूचि राठी सी.ए. को बारहवी बोर्ड परीक्षा मे छ.ग. मे टॉप टेन मे दूसरे तीसरे स्थान आने पर छ.ग. राज्य के राज्यपाल द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। लेखनी के क्षेत्र मे राष्ट्रीय स्तर पर सात्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले संजना चाण्डक को मंच पर पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालो को भी पुरस्कृत किया गया। बाहर से पधारे अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानीत किया गया।

शाम 7 बजे बाबा रामदेव मंदिर से भगवान महेश की भव्य शोभायात्रा बाजा गाजा के साथ निकाली गई मुख्य आकर्षण भगवान महेश की झांकी थी एवं समाज के वरिष्ठ, युवागण एवं बच्चें सर पर साफा लगाये हुए थे। जगह – जगह पर समाज जनों ने पूजा अर्चना की समाज के लोगो द्वारा शोभायात्रा के दौरान चौक – चौक पर शरबत जलपान की व्यवस्था करायी थी। गांधी चौक, महामाया चौक, विठोबा चौक, डॉ. अम्बेडकर चौक, नेहरू चौक होते हुये बाबा रामदेव मंदिर में शोभायात्रा का विसर्जन हुआ।

मंच के कार्यक्रम का संचालन देवीचन्द राठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन गीता राठी, एनी लढ्ढा द्वारा किया गया। समाज जनों का आभार माहेश्वरी पंचायत के सचिव पारस चांडक ने किया। उक्त कार्यक्रम मे समाज के सभी लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द