महासमुंद। अयोध्या नगर वार्ड क्रमांक 3 में समस्याओं को लेकर जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने नगर पालिका उपाध्यक्ष व सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने समस्या के निराकरण हेतु उपाध्यक्ष को एक पत्र सौंपा है।
अयोध्या नगर वार्ड क्रमांक 3 के जन कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर से मिलकर श्रीराम वाटिका काॅलोनी में बरसात के दिनों में होने वाली समस्या से जुड़ी एक पत्र सौंपा है।
जिला के सभी नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू, जिला दण्डाधिकारी ने किया आदेश जारी
पदाधिकारियों ने समस्याओं के बारे मे बताया कि वार्ड क्रमांक 3, नयापारा की ओर से आने वाली बरसात का पानी जो कि अयोध्या नगर सहित श्रीराम वाटिका में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाती है। घरों में नाली का गंदा पानी प्रवेश कर जाता है। उन्होंने कहा कि गार्डन के लिए आरक्षित स्थल पर जल्द से जल्द गार्डन विकसित किया जाये,गार्डन के साथ साथ ओपन जिम की व्यवस्था की मांग की । नागरिकों ने बताया कि अयोध्या नगर के सड़के उखड़ गई है, वार्ड के नालियों की नियमित सफाई कराने की आवश्यकता है।
सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृत
इस पर नपा उपाध्यक्ष चंद्राकर ने कहा कि, अयोध्या नगर और ईमली भाठा क्षेत्र में बहुत से कार्य होना है। उन्होंने बताया कि, ईमलीभाठा बांध के शहरी क्षेत्रों में सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़, एकता चौक से लेकर नहर तक डामरीकरण सड़क 20 लाख,
गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका के आगे तक सीसी नाली निर्माण 90 लाख,
गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका के गेट तक डामरीकरण कार्य 20 लाख,
निर्मलकर घर से शंकर ठाकुर घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 20 लाख,
पाल पानी फैक्ट्री से चंचल दूबे घर तक सीसी रोड निर्माण 20 लाख, अहिवार घर से
पंकज शर्मा घर तक टाप निर्माण 20 लाख, गुलशन चौक से लेकर श्रीराम वाटिका परिसर
के गेट तक डामरीकरण कार्य 20 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।