महासमुंद। लोक निर्माण विभाग, जल विभाग और स्वास्थ्य विभाग के सफाई संबंधित शिकायत मिली है। वही विद्युत विभाग, जल विभाग और स्वच्छता से जुड़ी शिकायतें कम मिली है,पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने पिटियाझर वार्ड क्रमांक 12 एवं पंजाबीपारा वार्ड क्रमांक 13 का भ्रमण किया,नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के पहले दिन ।
दूसरे चरण के नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के पहले दिन नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, वार्ड पार्षद डमरूधर मांझी, पार्षद राजेन्द्र चंद्राकर, लता कैलाश चंद्राकर, सीएमओ डीएल वर्मन, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिलीप चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता दिलीप कश्यप, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, यशवंत ठाकुर तमाम कर्मचारी शामिल रहे।
नागरिकों से मिली शिकायतें
भ्रमण के दौरान नपाध्यक्ष को लोक निर्माण विभाग से जुड़ी 35 शिकायतें मिली है। जिसमें रोड मरम्मत एवं नाली निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार जल विभाग के 20 शिकायत मिली है। जिस पर नपाध्यक्ष ने संबोधित विभाग प्रभारी को जहां जहां नल कनेक्शन है उसके आसपास बने चैम्बर को लेबलिंग करना के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तीन ऐसे हैण्ड पम्प है जो पूरी तरह से ड्राय हो चुका है उसे बंद करने को कहा गया। साथ ही वार्ड में मिले तीन सार्वजनिक नल कनेक्शन को भी बंद करने निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन के कार्यो का निरीक्षण, खामियां पर PHE के EE व SDO को नोटिस जारी
नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी सफाई संबंधित शिकायत भी नागरिकों ने नपाध्यक्ष से की है। नागरिकों ने बताया कि, खाली पड़ी जमीन पर बरसात के दिनों में जल भराव के चलते जल जनित रोग फैलने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके अतिरिक्त मच्छर भी पनपने लगता है। इस पर नपाध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग प्रभारी को खाली जमीन में मलमा डालने को कहा गया। स्टेशन रोड स्थित एक होटल के बेस्टेज नाली में बहाने के कारण नालियों से सड़न की बदबू की शिकायत नागरिकों ने नपाध्यक्ष से की।
इस पर नपाध्यक्ष ने होटल संचालक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी संचालक द्वारा बेस्टेज फैंकने की व्यवस्था नहीं करता है तो अर्थ दण्ड के अलावा कानूनी कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। नागरिकों ने नपाध्यक्ष को बताया कि बहुत से ऐसे विद्युत पोल है जहां लाइट बंद पड़ा है। नपाध्यक्ष ने विभाग प्रभारी को जल्द से जल्द लाइट लगाए जाने को कहा है।