महासमुंद:-ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाने वाले कार से 24.800 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 अन्तर्राजीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। जप्त गांजा की कीमत लगभग 9 लाख रूपये आँकी गई है।उक्त कार्यवाही सायबर सेल व थाना सिंघोडा के द्वारा की गई है ।आरोपीयों के खिलाफ अपराध/धारा 20(ख) NDPS के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक को 21फरवरी को मुखबीर से सूचना मिली कि ओड़िशा से गांजा का बडा खेप एक कार से ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर की ओर जाना वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सिंघोडा पुलिस टीम को त्वरित कार्यावाही करने के लिए निर्देशित किया।
पाईंटों पर की जा रही थी जांच
महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगड ओडिशा़ की तरफ से कार क्रमांक CG 04 MX 6234 महासमुन्द की ओर आ रही थी। उक्त वाहन को NH 53 रेहटीखोल के पास घेराबंदी कर रोका गया। जिसमे (01) शेख जावेद पिता शेख सलीम (28) वार्ड नं. 61 मठपुरैना बजरंग चौक रायपुर थाना टिकरापारा व (02) रवि मिश्रा पिता स्व. शंकर लाल मिश्रा (31) वार्ड नं. 55 श्रीराम मैदान के पास संतोषी नगर रायपुर बैठे हुए मिले ।
गांजा का परिवहन करते एक महिला सहित 03 व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति न होने व उदासीनता बरतने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस जारी
वाहन की तलाशी लेने पर 01 प्लास्टिक बोरीयों में 24 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और रायपुर छत्तीसगढ लाना बताये।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,सनातन बेहरा ,बसंत संजय,जैकी प्रधान, युगल पटेल, जीवर्धन बरिहा,रोहित सिदार, डीग्री लाल, यशवंत ठाकुर थाना सिंघोडा साइबर सेल से हेमंत नायक,सुशांत बेहरा,संदीप भोई की टीम के द्वारा की गई।