गीदम/दंतेवाड़ा :- डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन हाउस ऑफ़ कलाम द्वारा स्पेस जोन इंडिया एवं मार्टिन ग्रुप के सहयोग से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 का शुरुआत किया गया। हाल ही में ये कार्यक्रम तेलंगाना गवर्नर तमिलसाई सुंदरराजन ने आधिकारिक रूप से शुभारंभ किया।
कार्यशाला का किया गया आयोजन
देश भर के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ मिलकर 150 पिको उपग्रह (सेटेलाइट) रॉकेट के माध्यम से लॉन्च किया जा रहा है। इस अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखंड में जावंगा स्थित ऑटिडोरियम में आस्था विद्या मंदिर द्वारा सैटेलाइट एवं रॉकेट्री पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा प्रमोद ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि जिला मिशन समन्वयक श्यामलाल सोरी, एपीसी राजेंद्र पांडे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गीदम शेख़ रफीक, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम, प्राचार्य गोपाल पांडे ने उपस्थित थे।
साइबर अपराध के संदर्भ में विवेचकों की कार्यशाला का किया गया आयोजन
पीको सैटेलाइट रॉकेट किया जाएगा लॉन्च
उन्होंने बताया कि अब अंतरिक्ष व रॉकेट्री के क्षेत्र में दंतेवाड़ा को नया पहचान होगी, जिसे विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित होगा। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन के महासचिव मिलिंद चौधरी ने बताया कि देश के 75वी आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा राज्यों के कुल 75 विद्यार्थियों द्वारा बनाए गई पीको सैटेलाइट रॉकेट लॉन्च किया जाएगा। जिसका मानक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एसिस्ट बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इसका पूरा विवरण महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एवं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सौप जाएगा।
दंतेवाड़ा देश का पहला जिला
कार्यक्रम के आयोजक तथा छत्तीसगढ़ व ओडिशा राज्य समन्वयक अमुजुरी विश्वनाथ बताया कि दंतेवाड़ा देश का पहला जिला जहां से सर्वाधिक 75 विद्यार्थी निःशुल्क रूप से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल मिशन 2023 में हिस्सा ले रहे हैं।
महासमुंद का रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना से लेगा माडल रूप
टेक्निकल मास्टर ट्रेनर्स मनीषा ताई चौधरी एवं आदित्य चौधरी ने सैटेलाइट इंटीग्रेशन एवं रॉकेट्री का प्रदर्शन करते हुए जानकारी दी कि पिको सैटेलाइट को पृथ्वी से 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाता है। दुनिया में पहली बार ऐसा होगा जब एक साथ 150 पिको सैटेलाइट लांच किए जाएंगे, तब विश्व रिकॉर्ड कीर्तिमान स्थापित होगा। इन उपग्रहों द्वारा एकत्र डेटा का उपयोग आक्सीजन, ओजोन और वातावरण में फैली अन्य गैसों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए उपयोग जाएगा।
किया गया सम्मानित
विशेष कार्य के लिए डॉ कलाम फॉलोअर्स तथा आस्था विद्या मंदिर जावंगा के व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ, विद्यार्थी अमित नाग एवं राहुल मरकाम को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटरनेशनल फाउंडेशन से एपीजेएम शेख दावूद एवं एपीजेएम शेख सलीम के द्वारा उत्कृष्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महेश राजपुत, निखिल जामबुलकर, मंच संचालक जितेंद्र चौहान, संकुल समन्वयक नितिन विश्वकर्मा, प्रदीप गर्ग, योगेश सोनी, अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर, फरहाना रिजवी, महेंद्र मांडवी, चयनित विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका, अभिभावक एवं 75 विद्यार्थी उपस्थित थे।