महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लहंगर द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल होकर किसानों का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर,अतिथि के रूप में सहकारी समिति अध्यक्ष राधेलाल सिन्हा, जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, महामंत्री संजय शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण चन्द्राकर,जनपद सदस्य रमाकांत ध्रुव, सहकारी समिति अध्यक्ष दिलीप जैन, मानिक साहू ,संतोष चंद्राकर, गंगाराम पटेल, केशव चौधरी उदे राम ध्रुव ,किशन देवांगन, गंगा राम पटेल, खोम सिन्हा,मौजूद थे।
महासमुन्द जिला समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक धान खरीदी करने का बनाया रिकॉर्ड
लहंगर में विकास कार्यों की मिली सौगात
अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि ग्राम लहॅगर में पिछले चार साल के कार्यकाल में करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात मिली है। जिसमें पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण के साथ ही सीसी रोड़, सामुदायिक भवन निर्माण सहित मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
इस दौरान संसदीय सचिव ने किसान गौतम राम ध्रुव,मानबाई ध्रुव, पंच राम ध्रुव,पनकु राम ध्रुव,खेदु राम यादव,भागी राम ध्रुव,गौराम ध्रुव,रमेशर यादव,घसिया यादव, शत्रुघ्न चन्द्राकर,अवध राम साहू, रुप सिंह ध्रुव, मनराखन ठाकुर, श्री राम ध्रुव, का साल एवं श्रीफल से सम्मान किया।
खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार
ये रहे मौजूद
किसान सम्मेलन व सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से शाखा प्रबंधक तुमगाॅव आर एस साहू , एस के चंद्राकर, कृष्ण लाल साहू कुश कुमार पटेल,हिरा लाल चौधरी, राजेश कुमार साव,कली राम सेन,सरपंच मीना बाई देवदास, बलराम ध्रुव,रेख लाल चन्द्राकर, सचिव चिन्ता राम निषाद, राधे श्याम ध्रुव, सन्तोष कुमार चन्द्राकर ,मोहन वर्मा, मन्नू यादव,जय सिंह ध्रुव, नकुल निषाद, सुरेंद्र ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव,इन्दल ध्रुव, राजकुमार दिवान, सरस्वती ध्रुव, कविता ध्रुव,जानकी बाई ध्रुव, मंजू ध्रुव, रेवती ध्रुव,मोहन सिन्हा, पुनित यादव, विरेन्द्र कुमार ध्रुव, नारायण पटेल, श्याम लाल ध्रुव, कोमल सिन्हा, बृजलाल ध्रुव,सदा राम ध्रुव, हेमन्त दिवान, सहित ग्रामीणजन मौजूद थे। मन्च का संचालन बाबू लाल ध्रुव ने किया। उक्त जानकारी अध्यक्ष राधेलाल सिन्हा द्वारा दी गई है।