Mahasamund :- तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद किए गए रास्ते में जल्द आवाजाही शुरू हो जाएगी। आज गुरुवार को नागरिकों ने रास्ता खुलवाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास के लिए संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन करते हुए आभार जताया।
गुरुवार को अमरजीत सिंग खालसा, प्रिंस चावला, पप्पू ठाकुर, बबलू लड्ढा, गोलू देवांगन, मनोज साहू, रोशन छाबड़ा, अताबुल खान, योगेश लड्ढा, पप्पू केला आदि आज गुरुवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि तुमगॉंव रेलवे क्रासिंग के बंद रास्ते में फिर से आवाजाही का मार्ग प्रशस्त हो गया है। बाद इसके रास्ता खुलवाने के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास के लिए अभिनंदन करते हुए आभार जताया।
राष्ट्रीय स्तर की तीन मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी बनाने के निर्णय के लिए PM आभार
संस्कृति मंत्री भगत पहुंचे वन चेतना केन्द्र कुहरी व इको पर्यटन कोडार जलाशय
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में महासमुंद में बहुप्रतिक्षित ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया। बाद इसके रातोंरात तुमगांव क्रासिंग के रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद कर दिया गया। नतीजतन इस रास्ते से आवाजाही बंद हो गई। इस बात की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव ने प्रभावित नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर रेलवे के आला अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए पत्राचार किया। नागरिकों के आंदोलन का भी समर्थन देते हुए नागरिकों को सुविधा दिलाने हरसंभव पहल का आश्वासन दिया था।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/