Home क्राइम रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे...

रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी बैंक से पैसा निकालने वालो पर रखते थे नजर,चौकी भवंरपुर एवं सायबर सेल ने की संयुक्त कार्यवाही

रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे 02 गिरफ्तार

Mahasamund:- भंवरपुर में एक रिटायर्ड शिक्षक से करीब एक लाख तीस हजार रुपए का उठाईगीरी करने वाला  02 आरोपी गिरफ्तार चौकी भवंरपुर एवं सायबर सेल ने 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है । आरोपीगण के खिलाफ चौकी भवंरपुर में पंजीबद्ध अपराध पर कार्यवाही की जा रही है। इस घटना मे एक अपचारी बालक भी संलिप्त है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

रिटायर्ड शिक्षक भुनेश्वर देवांगन पिता मनीराम देवांगन (87) भंवरपुर  02 जनवरी को  बैंक से जमा रूपयें को निकालने गया था। बैंक से 1,29,500 रूपयें निकालकर रूपयें को काले रंग के हेण्ड बैग में रखकर फल खरीदने फल ठेला गया, फल खरीदर कर वापस लौटते  समय मोटर सायकल से एक व्यक्ति पीछे-पीछे आया और मोटर सायकल को खड़ाकर उससे बोला कि आपके शर्ट में चिड़िया गंदगी कर दिया, चलो धो देता हॅॅू,रिटायर्ड शिक्षक के द्वारा मना करने के बाद भी आरोपी जिद करते हुये नास्ते ठेले में ले गया और मग में पानी दे दिया, उसने रूपये से भरा बैग को नाश्ता टेबल में रख कर अपनी शर्ट को धोने लगा। शर्ट धोने के बाद पीछे बैग को देखा तो वह नही था अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था।

वाहन चालक से लूट के दो आरोपियों 12 घंटे में गिरफ्तार सिंघोड़ा टीआई ने की कार्यवाही

रिटायर्ड शिक्षक से 01 लाख 30 हजार रुपए के उठाईगिरी मामले मे 02 गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के चारो जिले में चलाया गया “ऑपरेशन गरुण” अभियान

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा चौकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु निर्देशित किया है। थाना व सायबर सेल की टीम संदिग्ध जो घटना के बाद मोटर सायकल को चालू कर भागने का प्रयास कर रहा था, उसे अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो अपना नाम लक्ष्मण गोंड़ पिता कृष्णा गोड़ उर्म शंकर लाल ( 24) बीके. बाहरा खल्लारी निवासी बताया जिसने इस घटना को अंजाम दिया।

अपचारी बालक भी शामिल

इस मामले मे एक अपचारी बालक भी शामिल था,जिसका पिता पूर्व में उठाईगिरी के प्रकरणों जेल जा चुका है। अपचारी बालक अपने दोस्त के घर संतोषी नगर भीमखोज में पीछा हुआ है। जहाॅ टीम द्वारा पकड़ा और उनके पास से चोरी के रकम 1,00,000 रूपयें को बरामद किया। आरोपियों द्वारा रिटायर्ड शिक्षक से 1,29,500 रूपयें चोरी के पैसे को आपस में बटवार कर 29,500 रूपयें को लक्ष्मण गोंड़ एवं 1,00,000 रूपयें को अपचारी बालक रखा हुआ था,जिसे जप्त किया गया।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में चौकी भवंरपुर प्रभारी योगेश कुमार सोनी, सायबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान ,राजेन्द्र व्यव्हार, हेमंत नायक, संतोष सवंरा, चम्पलेश ठाकुर, त्रिनाथ प्रधान, छत्रपाल पटेल, गोपाल साहू, गोविंद प्रधान, जलेंद्र देवांगन द्वारा की गई।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द