Home गीदम बाल दिवस के अवसर पर बाल महोत्सव व खेलकूद प्रतियोगिता का किया...

बाल दिवस के अवसर पर बाल महोत्सव व खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर में एकदिवसीय बाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बाल दिवस पर बाल महोत्सव व खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Geedam / Dantewada :-बाल दिवस के अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के गीदम विकासखण्ड में एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर में एकदिवसीय बाल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के बच्चों को खेलकूद कार्यक्रम आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी रविश सुराना, जिला अल्प संख्यक अध्यक्ष आसिफ रजा, जावंगा पूर्व सरपंच बोमडा राम कवासी उपस्थित रहे । इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु प्रेरणास्त्रोत हैं। नेहरू बच्चों के अधिकार और एक समावेशी शिक्षा प्रणाली के लिए एक महान समर्थक थे जहां ज्ञान सभी के लिए सुलभ हो। उनका मानना ​​था कि बच्चे देश का भविष्य और समाज की नींव हैं।

रेलवे ओवर ब्रिज में चल रहे डामरीकरण कार्य का संसदीय सचिव ने लिया जायजा

बाल दिवस पर बाल महोत्सव व खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंत्री शिव डहरिया का नगर आगमन पर नपाध्यक्ष सहित पार्षदों ने किया स्वागत

आस्था विद्या मंदिर के प्राचार्य गोपाल पांडे ने कहा कि बाल दिवस बच्चों की शिक्षा, अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और यह देखने के लिए भी मनाया जाता है, ताकि सभी बच्चों के लिए उचित देखभाल उपलब्ध हो। इस दौरान अधीक्षक रविप्रकाश ठाकुर ने मंच संचालन किया एवं अतिथियों को स्वागत किया। खेलकूद प्रतियोगिता के पहले बच्चों ने सार्वजानिक शपथ लिए कि पढ़ाई के साथ खेल को निष्ठा पूर्वक मानेंगे तथा भाईचारा बनाए रखेंगे।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के अधीक्षिका सुषमा दास, उपप्राचार्य रविंद्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक अमुजुरी विश्वनाथ, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स विकास बाईन, चैन सिंह एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका खेलकूद को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई। वॉलीबॉल, खोखो, कब्बड्डी, मनोरंजन खेल, दौड़ खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द