Mahasamund :-चांदी के अवैध तस्करी मामले में तीन अंतर्राज्यीय आरोपी से 62 किलो 280 ग्राम चांदी पुलिस ने जप्त किया है । आरोपी लग्जरी कार के चेम्बर में छुपाकर चांदी के ईट की तस्करी कर रहे थे। इसका बाजार मूल्य 36,84,000 रूपयें आँकी गई है आरोपियों के खिलाफ थाना सिंघोडा Singhoda में धारा 41(1+4) जॉ0फौ0 379 भादवि0 के तहत गिरफ्तर न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया।
कार्यालय पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार 11नवंबर को सिंघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बॉर्डर) के पास पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग की जा रही थी
तभी ओडिसा की तरफ से एक टोयटा इंटोस कार क्रमांक MP 07 CG 5090 को पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन के सीट में बने विशेष चेम्बर दिखा।
जूट की बोरी मे निकला चांदी
टीम द्वारा उक्त चेम्बर खोलकर देखा तो उनके अंदर दो जूट की बोरी में चांदी के ईट रखा हुआ मिला। टीम द्वारा दोनो जूट की बोरी वाहन के निकाल कर चेक करने पर एक बोरी में 23 नग अलग-अलग साईज के चांदी का ईट मिला एवं दूसरी जूट बोरी में 11 नग अलग-अलग साईज के चांदी के ईट मिला। थाना एवं सायबर सेल टीम द्वारा चांदी के ईट को कहा से लाना एवं कहा ले जाना संबंधित पूछताछ करने पर कटक उड़िसा से रायपुर छ0ग0 लाना बताया।
अवैध कबाड पर पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही 17870 किलोग्राम लोहे का कबाड किया जप्त
इनको किया गया गिरफ्तार
इस मामले मे 01. संजय कुमार माहोर पिता हजारी माहोर ( 42 )निवासी प्रेम विहार दयालबाग आगरा थाना न्यू आगरा जिला आगरा
02. राजकिशोर शर्मा पिता बनवारी लाल शर्मा (48 ) आलमचंद बाजार पोस्ट चांदनी चौक थाना लालबाग जिला कटक उड़िसा।
03. लक्ष्मण प्रसाद अग्रवाल पिता हजारी लाल अग्रवाल (52)निवासी व्ही 451 दास यमुना कॉलोनी फेस 01 आगरा थाना एतमतदौला जिला आगरा उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक कुमार केसरी, थाना प्रभारी सिघोंडा, निरीक्षक केशव कोसले, सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत ,ललित चंद्रा, हेमन्त नायक, सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, चंद्रमणी यादव, डिग्री लाल नंद, त्रिनाथ प्रधान, संदीप भोई, जितेन्द्र बाघ ,प्रशांत सागर, बोधराम पटेल, ,जयकी प्रधान, मनोहर साहू, युगल पटेल, विरेन्द्र बाघ, गोवर्धन बरिहा, रोहित सिदार व टीम द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/