Geedam/Dantewada,विकासखंड स्तर विजेता जिला स्तर कबाड़ से जुगाड़ मेला में हिस्सा लेंगे। शिक्षा गुणवत्ता को वृद्धि करने हेतु राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत विकासखंड स्तरीय मूलभूत साक्षरता व संख्यात्मकता (FLN) एवं शिक्षण सहायक सामग्री (TLM) मेला गीदम विकासखंड मुख्यालय स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में शुक्रवार 28 अक्टूबर को आयोजित किया गया।
एफएलएन एवं टीएलएम मेला जिला शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा के दिशा निर्देश से गीदम विकासखंड शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया। गीदम विकासखंड के 33 संकुलों से चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से बनाया हुआ गणित, हिंदी, अंग्रेज़ी एवं पर्यावरण विज्ञान शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शन किया।
स्थायी एवं रोचक बनाने के लिए प्रेरित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दंतेवाड़ा जिला पंचायत सदस्य बैसुराम मांडवी, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत गीदम अध्यक्ष अंति वेक, गीदम विकासखंड शिक्षा अधिकारी शेख़ रफिक, खंड स्रोत समन्व्ययक जितेंद्र शर्मा एवं संकुल प्राचार्य कैलाश नीलम ने कबाड़ से जुगाड़ शिक्षण सामग्री का अवलोकन किया एवं शिक्षा गुणवत्ता को बढ़ाते हुए पाठ्यक्रम में शिक्षण व अधिगम प्रक्रिया को स्थायी एवं रोचक बनाने के लिए प्रेरित किया।
इनको मिला स्थान
प्रतियोगिता का निर्णायकगण अमुजुरी विश्वनाथ, धनेंद्र सोनी, मैनूराम नेताम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन का चयन किया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक खंड शिक्षा अधिकारी भवानी पूनेम, जितेंद्र चौहान एवं लक्ष्मण साहू ने संचालित किया। गणित विधा में हराम संकुल के प्राथमिक शाला माधवपारा ने प्रथम स्थान, सियानार संकुल के बालक आश्रम बिंजान ने द्वितीय स्थान एवं बड़े करली संकुल के आश्रम शाला बड़े करली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
हिंदी भाषा विधा में गीदम संकुल के बालक प्राथमिक शाला गीदम ने प्रथम स्थान, समलूर संकुल के प्राथमिक शाला बड़े सुरोखी ने द्वितीय स्थान एवं गीदम संकुल के प्राथमिक शाला सोनारपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषा विधा में करली संकुल के प्राथमिक शाला बालक आश्रम करली ने प्रथम स्थान, जावंगा संकुल के प्राथमिक शाला गुमड़ा ने द्वितीय स्थान एवं गीदम संकुल के बालक प्राथमिक शाला गीदम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पर्यावरण विज्ञान विधा में बड़े करली संकुल के आश्रम शाला बड़े करली ने प्रथम स्थान, हाउरनार संकुल के प्राथमिक शाला मारवाड़ीपारा ने द्वितीय स्थान एवं बोदली संकुल के प्राथमिक शाला फुंडरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सर्व संकुल समन्व्ययक, शिक्षक शिक्षिका, कर्माचारी तथा विधार्थी मौजुद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/