Home छत्तीसगढ़ रिश्वत लेते हुए पकड़ाए दो कर्मचारी हुए निलंबित

रिश्वत लेते हुए पकड़ाए दो कर्मचारी हुए निलंबित

पेंशन प्रकरण बनाने के नाम इन दोनो ने रिश्वत की मांग की थी

रिश्वत लेते हुए पकड़ाए दो कर्मचारी हुए निलंबित

Mahasamund:-पशु विभाग मे पदस्थ दो बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पकड़ा है वही इस मामले मे उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने इन दोनो कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए दो बाबू, पशु विभाग में थे पदस्थ, पेंशन बनाने के एवज में 39 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। पशु विभाग मे पदस्थ सहायक ग्रेड 2 उमाशंकर गुप्ता व सहायक ग्रेड 1 सविता त्रिपाठी प्रार्थियां सुरेखा राउत , जो शासकीय पशु प्रजनन अंजोरा दुर्ग मे भृत्य के पद पर पदस्थ थी और 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हुई थी‌ । जिनका पेंशन प्रकरण बनाने के नाम इन दोनो ने रिश्वत की मांग की थी ।

कर्ज चुकाने के लिए बाइक चोरी के वारदात को दिया अंजाम आरोपी गिरफ्तार

प्रार्थियां ने इन्हे एक बार 17 हजार रुपये व दूसरी बार 40 हजार रुपये रिश्वत के नाम पर दे चुकी थी , फिर भी आरोपियो के द्वारा रिश्वत के नाम पर 40 हजार रुपये की और मांग की गयी । प्रार्थियां परेशान होकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर मे की थी ।

कार्य मे लापरवाही बरतने पर सचिव हुआ निलंबित

कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, जिला महासमुंद के दो कर्मचारी सरिता त्रिपाठी, सहायक ग्रेड-1 और उमाशंकर गुप्ता सहायक ग्रेड-2 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है । दोनों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 के अंतर्गत प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर लोकहित मे नैतिक पतन होने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (नियंत्रण, वर्गीकरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(ख) 2 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ने निलंबन के अलग-अलग आदेश जारी किए है। दोनों कर्मचारियों को नियमानुसार जिला निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। दोनों कर्मचारियों का मुख्यालय पृथक से निर्धारित किया जावेगा।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द