Mahasamund:-19वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता महासमुंद के दूसरे दिन कुल आठ मैच संपन्न हुआ।
जिसमें सुबह के सेशन में 4 मैच हुआ पहला मैच सरगुजा विरुद्ध दुर्ग (बालक वर्ग) में दुर्ग जिला ने 24-36 से मैच जीता, दूसरा मैच रायपुर कॉरपोरेशन विरूद्ध महासंमुन्द जिला (बालिका वर्ग) में महासंमुन्द ने 0-28 से जीत दर्ज कराया। तीसरा मैच देवेंद्र नगर विरुद्ध महासमुंद कारपोरेशन (बालक वर्ग) में महासमुंद ने 7-22 और चौथा मैच भिलाई कॉरपोरेशन विरुद्ध महासंमुन्द जिला में भिलाई कॉर्पोरेशन ने 23-20 से जीत दर्ज कराया।
प्रदेश में पहली बार कक्षा 10वीं व12वीं के मेधावी बच्चों को अनूठे अंदाज में सम्मानित किया गया
रायपुर संभाग बना ओवरआल चैंपियन राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में
इसी प्रकार शाम के सेशन में 8 क्वार्टर मैच सम्पन हुआ, जिसमें वीरगांव वर्सेस भिलाई कारपोरेशन (बालिका वर्ग) के मैच में भिलाई कॉरपोरेशन ने 0-54 पॉइंट से जीत दर्ज कराई। दूसरा मैच दुर्ग डिस्ट्रिक्ट विरुद्ध देवेंद्र नगर (बालक वर्ग) में दुर्ग डिस्ट्रिक्ट 18-1 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच देवेंद्र नगर विरुद्ध सरगुजा डिस्ट्रिक्ट (बालिका वर्ग) में देवेंद्र नगर की 45-35 से जीत हुई।
क्वार्टर फाइनल के चौथे मैच में महासमुंद जिला(बालक वर्ग) को वाक ओवर मिला। पांचवें मैच में रायपुर जिला विरुद्ध दुर्ग जिला (बालिका वर्ग) में दुर्ग जिला ने 4-26 से जीत दर्ज कराया।
छठवाँ मैच में रायपुर जिला विरुद्ध वीर गांव (बालक वर्ग) में बीर गांव ने 11-14 से जीत दर्ज कराई ।इस प्रकार आज इस राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में कुल 8 मैच संपन्न हुआ।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/