Mahasamund:-ग्राम पंचायत मचेवा के रमन टोला Raman Tola में एक किमी तक गौरव पथ का निर्माण किया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर Vinod Chandrakar की पहल पर 57.60 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है।
मुस्कान को यह नही मालूम था कि CM बघेल उसके सपना को पुरा करेगें !
गुरूवार को गौरव पथ निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू,विशेष अतिथि पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, संजय शर्मा, ढेलू निषाद, सुखदेव साहू, गोविंद साहू, किशन देवांगन मौजूद थे।
नागरिकों को मिलेगी सुविधा
मुख्य अतिथि ने कहा कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा होने से नागरिकों को सुविधा मिल सकेगी। गौरव पथ निर्माण के लिए जनपद सदस्य देवांगन ने काफी मेहनत की और लगातार इस दिशा में ध्यानाकर्षित कराते रहे हैं। जिसे गंभीरता से लेते हुए गौरव पथ निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कराई गई है।
नपाध्यक्ष राशि ने गरबा नाइट का आयोजन को लेकर ली बैठक
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह उद्देश्य है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास व अन्य लाभ पहुंचाने का है। आने वाले समय में अन्य विकास मूलक कार्यों में और गति आएगी।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजू यादव, दिलीप चंद्राकर, राहुल ध्रुव, विक्रम महिलांग, सचिन गायकवाड़, घनश्याम जांगड़े, रमेश साहू, पवन धृतलहरे,
सविता साहू, श्रीकांत मिश्रा, लीलू साहू, प्रेम दीवान, गेमन साहू, चंद्रप्रकाश मिश्रा उपस्तिथ थे।
इनके अलावा बंशीलाल पटेल, शिवकुमार साहू, जीवनदास मानिकपुरी,
संजय चंद्राकर, राजेश तिवारी, विजय साहू, सखराम साहू,
द्रोपति साहू, भीखम देवांगन, राजू ठाकुर, राकेश साहू, राकेश थवाईत,
राजकुमार सोनवानी, परमानंद साहू, रतना वर्मा, दादू गोस्वामी आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/