Home छत्तीसगढ़ कन्हैया लाल सोनी व साहस साव को प्रेस क्लब में दी गई...

कन्हैया लाल सोनी व साहस साव को प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि

कन्हैया लाल सोनी व साहस साव को प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि

Mahasamund:- शहर के प्रतिष्ठित नागरिक स्वर्गीय कन्हैया लाल सोनी Kanhaiya Lal Soni और झलप बंगला पारा निवासी दिवंगत पत्रकार साथी साहस साव Sahas Sao को प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि दी गई। दोपहर साढ़े 12 बजे क्लब के अध्यक्ष उत्तरा विदानी, उपाध्यक्ष संजय यादव, महासचिव विपिन आनंद दुबे, पूर्व अध्यक्ष आनंद राम पत्रकारश्री, वरिष्ठ पत्रकार सालिक राम कन्नौजे, बाबू लाल साहू, संजय महंती,अजय पांडेय, भरत यादव, रवि विदानी, पोषण कन्नौजे, प्रज्ञा चौहान,प्रभात महंती , महेन्द्र यादव, विक्रम साहू, आदि ने दोनों मृतात्माओं को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।

वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाड़ी के निधन पर शोकसभा व् दी गई श्रद्धांजलि

कन्हैया लाल सोनी व साहस साव को प्रेस क्लब में दी गई श्रद्धांजलि

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, जयकारों के साथ नगर में जन्माष्टमी की रही धूम

मालूम हो कि प्रेस क्लब के सदस्य भाई रत्नेश सोनी के पिताजी कन्हैया लाल सोनी का कल सुबह देहावसान हुआ। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। वहीं आज 30 अगस्त को झलप निवासी वरिष्ठ पत्रकार साहस साव के देहावसान की खबर मिली। लिहाजा आज प्रेस क्लब भवन में शोक सभा का कार्यक्रम आयोजित था। श्रद्धांजलि सभा पश्चात सभी पत्रकार स्वर्गीय श्री सोनी जी के शोक संतप्त परिवार से मुलाकत करने गए।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द