Mahasamund:- बुधवार 30 अगस्त को भाद्रपद चतुर्थी के दिन देशभर मे विघ्नहर्ता गणेश जी Ganesh ji की प्रतिष्ठा चौक-चौराहों, गली, मोहल्ला मे की जाएगी। इस बार श्रद्धालु 3 प्रमुख मुहूर्तों में भगवान गणेश जी की प्रतिष्ठा कर सकेंगे।31अगस्त से प्रारंभ गणेश उत्सव अनंत चौदस तक जारी रहेगा। श्रद्धालु इस विधि से गणेश जी की पूजा कर मनवांछित फल प्राप्त कर सकते है।
इस बार कुल 3 शुभ मुहूर्त
31 अगस्त को प्रातः 6 बजे से 9 बजे,प्रातः 10.30से12.30 तथा इसके बाद सीधे शाम 5बजे से रात 9बजे तक श्रद्धालु गणेश प्रतिमाएं स्थापित कर सकते हैं।
कैसे करें पूजन?
गणेश चतुर्थी के दिन प्रातः काल स्नान करने के पश्चात पूजा वाले स्थान पर जहां गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करनी है, पूर्व पश्चिम मुख करके आसना पर बैठ जाएं.फिर एक कलश व 9 ग्रह मंडल की स्थापना करें अब आप गणेश प्रतिमा की स्थापना करें. इसके बाद उन्हें विधि पूर्वक पूजा की सामग्री अर्पित करते हुए ‘ऊं गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें।
सर्वप्रथम अपने ऊपर गंगाजल छिड़क कर पवित्र करें,इसके बाद अक्षत पुष्प तथा एक सिक्का लेकर पूजन का संकल्प करें।
पश्चात गणेश जी के सामने दीपक जलाकर स्नान,दुग्धस्नान,जनेऊ,वस्त्र हेतु मौली,
चंदन,बंदन,गुलाल,पुष्प,दूब, फल फूल आदि अर्पण करें अंत मे नैवेद्य दिखाकर आरती करें
आरती के बाद कपूर अवश्य जलावें। इसके ठीक बाद अक्षत पुष्प लेकर क्षमा मांगें।
पं अमित हिशीकर
ज्योतिषाचार्य,कर्मकांड पुरोहित
महासमुंद 9993104447
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/