वेयर हाऊस से 4 हजार 815 क्विंटल धान बरामद

फ़ाइल फोटो

बलौदाबाजार -अवैध धान संग्रहण के दो बड़े मामले भाटापारा में सामने आये हैं। भाटापारा के एक वेयर हाऊस में 4 हजार 650 क्विंटल अवैध धान पकड़ाया। वेयर हाऊस के मालिक मेसर्स वेदप्रकाश हैं जिन्होंने धान भण्डारण के लिए किसी प्रकार का लाईसेंस नहीं ले रखा था। कायदे से उन्हें मण्डी से इस काम के लिये लाईसेंस लेना था। एसडीएम  महेश राजपूत के नेतृत्व में संयुक्त निगरानी टीम ने आज छापामार कार्रवाई करते हुए प्रकरण बनाये हैं।

https;-राजिम-महासमुंद सड़क डामरीकरण कार्य गुणवत्ताविहीन, पुनः निर्माण कराने के दिए गए निर्देश

उनके पास मण्डी शुल्क की न तो पावती थी और न ही स्टाॅक पंजी का संधारण किया जा रहा था। इसी प्रकार की एक अन्य कार्रवाई आज टीम ने गणपति फूड्स में की और लगभग 167 क्विंटल धान बरामद किया। गणपति फूड्स के मालिक प्रकाश चंद्र आर्य के द्वारा बिना मण्डी लाईसेंस के वेयर हाऊस में धान का भण्डारित किया जाना पाया गया। मण्डी अधिनियम के अंतर्गत बरामदगी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई टीम में तहसीलदार  प्रवीण तिवारी सहित खाद्य निरीक्षण एवं मण्डी निरीक्षक उपस्थित थे। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 48 प्रकरणों में 9 हजार 936 क्विंटल अवैध धान की जब्ती की जा चुकी है।