Home छत्तीसगढ़ शहीदों के परिवार का सम्मान किया महासमुंद पुलिस ने आजादी के अमृत...

शहीदों के परिवार का सम्मान किया महासमुंद पुलिस ने आजादी के अमृत महोत्सव 75वी वर्षगाँठ पर

शहीदों के परिजनों को शाल श्रीफल तिरंगा व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित, शहीदों की शहादत को किया गया याद

शहीदों के परिवार का सम्मान किया महासमुंद पुलिस ने

Mahasamund:- महासमुंद पुलिस द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव 75वी वर्षगाँठ पर वीर शहीदों के परिवार के सम्मान में किया गया कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह सम्मान समारोह पूरे प्रदेश में आज के दिन सभी जिला मुख्यालयों में किया गया। 13अगस्त की शाम 5:30 बजे श्यामा प्रसाद मुखर्जी Shyama Prsaad Mukhrji सभागार टाउन हॉल में जिले में निवासरत वीर शहीदों के परिवार उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम उदबोधन में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल Bhojram Patel ने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगाठ पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान में व राज्य के सभी जिले में वीर शहीदों के परिवार के सम्मान में कार्यक्रम हमर तिरंगा का आयोजन हेतु निर्देश दिया ताकि जो वीर जवान राज्य व देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए शहीद हुए है उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद रख सके और शहीद परिवार का सम्मान कर सके।

CDS रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ कल किया जाएगा अंतिम संस्कार-रक्षा मंत्री सिंह

शहीदों के परिवार का सम्मान किया महासमुंद पुलिस ने

शहीदों के परिवार का सम्मान किया महासमुंद पुलिस ने

भारी बारिश के बीच पिथौरा में आयोजित हुआ लोक अदालत ,अनेक प्रकरण निराकृत

कार्यक्रम में जिले में 21 शहीद के परिवार निवासरत है सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे सभी अतिथियों द्वारा शहीद परिवारों का अभिवादन कर परिचय प्राप्त किया व अतिथियों द्वारा शहीद परिवारों को श्रीफल शाल व स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया । शहीदों के सम्मान में सभी उपस्थित अतिथियों ने मंच पर अपनी भावनाएं व विचार व्यक्त किए।

मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल,अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग Rashi Mahilang, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्षमण पटेल Laksham Patel , गजेंद्र साहू जनपद अध्यक्ष बसना अन्य जनप्रतिनिधि ,जिला कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर Nilesh Khirsagar, जिला वनमंडल अधिकारी पंकज राजपूत Pankaj Rajput , जिला पंचायत सीईओ एस आलोक S.Aalok आदि उपस्थित रहे ।

मंच संचालन रूपेश तिवारी ने किया व राज्यगीत सुरेंद्रदास मानिकपुरी द्वारा गायन किया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा किया गया, उनके द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे के अलावा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एसडीओपी पिथौरा विनोद मिंज ,एसडीओपी बागबाहरा कपिल चंद्रा, एसडीओपी महासमुंद कल्पना वर्मा ,एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले, एसडीओपी यातायात राजेश देवांगन व जिले के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द