Home खास खबर एशिया की सुर्ख लाल व तीखे मिर्च MP के इस ग्राम में...

एशिया की सुर्ख लाल व तीखे मिर्च MP के इस ग्राम में मिलती है जानिए

एशिया की सुर्ख लाल व तीखे मिर्च MP के इस ग्राम में मिलती है जानिए

Indore:-खरगोन Khargone जिला सुर्ख लाल व तीखे मिर्च के लिए एशिया में जाना जाता है। एशिया की सबसे बड़ी मिर्च मंडी भी खरगोन जिला के बेड़िया ग्राम Bedia Village में लगती है। जहां देश विदेश के लिए मिर्च खरीदी जाती है। मिर्च संबंधी कामकाज यहां वर्षभर चलता ही रहता है।

हरियाणा के पानीपत में इथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM मोदी 10 अगस्त को

इस क्षेत्र की खड़ी लाल सुर्ख मिर्च 50 से लेकर 175 रूपए किलो तक बिकती है। बेड़िया में रहने वाले युवा उद्यमी दीपांशु पटेल ने बताया कि हम अच्छी क्वालिटी की मिर्च को पहले पसंद करते है। इसके बाद खरीदते है। सफाई के उपरांत मिर्च की पिसाई की जाती है। इसके बाद इसे पैक की जाती है फिर इसे मार्केट में भेजा जाता है।

दिव्य गंगा आरती के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु सिरपुर में

खरगोन जिले की प्रत्येक तहसील में तीखे मिर्च का उत्पादन होता है। मिर्च के पौधे की देखभाल, कीटों से बचाव, खाद, पानी देने के लिए समय पर बिजली की जरूरत होती है।

खरगोन जिले में किसानों को राज्य शासन के मुताबिक प्रतिदिन दस घंटे बिजली दी जा रही है।

नौ से दस माह की मिर्च की फसल के लिए लगभग 50 बार सिंचाई करना होती है।

इससे अन्य फसलों के साथ ही खरगोन की ख्याति प्राप्त एवं किसानों की

आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाली मिर्च की फसल भी प्रमुखता से शामिल है।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द