Home छत्तीसगढ़ रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया कब तक रहेगा जानिए

रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया कब तक रहेगा जानिए

भद्रा पाताल की,इसलिए परेशानी नहीं,मृत्युलोक की भद्रा कर सकती है परेशान

रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया कब तक रहेगा जानिए
file foto

Mahasamund:-रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 11 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा. ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस साल रक्षाबंधन Rakshabandhan पर भद्रा का साया रहेगा. भद्रा में भूलकर भी भाई की कलाई पर राखी नहीं बांधनी चाहिए.

भद्रा पुंछ 11 अगस्त को शाम 5 बजकर 17 मिनट से शुरू होगा और 6 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. इसके बाद भद्रा मुख शाम 6 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा और रात 8 बजे तक रहेगा. भद्राकाल पूर्ण रूप से रात 8 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगा. इस दौरान भाई की कलाई पर राखी बांधने से बचें.

कृषि विभाग का खाद दुकानों में छापा तीन खाद दुकान की गई सील

रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया कब तक रहेगा जानिए
file foto

भद्रा में क्यों नहीं बांधी जाती राखी?

रक्षाबंधन पर भद्राकाल में राखी नहीं बांधनी चाहिए. इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है. ऐसा कहा जाता है कि लंकापति रावण की बहन शूर्पणखा ने भद्राकाल में ही उनकी कलाई पर राखी बांधी थी और एक वर्ष के अंदर उसका विनाश हो गया था. ऐसा कहा जाता है कि भद्रा शनिदेव की बहन थी. भद्रा को ब्रह्मा जी से यह श्राप मिला था कि जो भी भद्रा में शुभ या मांगलिक कार्य करेगा, उसका परिणाम अशुभ ही होगा.

सोना के अवैध तस्करी मामले में पुलिस की एक बडी कार्यवाही

हालांकि,भद्रा पाताल का होने की वजह से इसका प्रभाव मृत्युलोक पर नहीं होता।

फिर भी आज की जनरेशन भद्रा को मानती है इस लिहाज से भद्रा काल मे राखी

बांधने में बहनों को परहेज करना चाहिए। यदि,किसी प्रकार का संशय हो तो

अपने नजदीकी ब्राह्मणों से संपर्क कर उचित सलाह लेनी चाहिए।

रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया कब तक रहेगा जानिए
पं अमित हिशीकर ज्योतिषाचार्य महासमुंद 9993104447

 

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द