Home छत्तीसगढ़ “मिशन 90 डेज 3.0” का संकल्प हुआ पूरा,पर्यावरण प्रेमी,समाजसेवी व् बच्चों का...

“मिशन 90 डेज 3.0” का संकल्प हुआ पूरा,पर्यावरण प्रेमी,समाजसेवी व् बच्चों का मिला भरपूर सहयोग

अभियान का नारा पौधा जब तक बढ़ेगा नही तब तक छोड़ेगा नही..लोगो को प्रेरित करता

Mahasamund:- नगर के पर्यावरण प्रेमी,समाजसेवी व् बच्चों के द्वारा “मिशन 90 डेज 3.0” “Mission 90 Days 3.0” के तहत नगर के विभिन्न 15 सार्वजनिक स्थानों, तालाबों में गत वर्षों में रोपित पौधों का पोषण व संवर्धन के लिए महाभियान चलाया गया। जिसके सफलतम 90 दिन पूरे हो चुके हैं, और पिछले सप्ताह नगर में हुई बारिश ने सफलता में चार चांद लगा दिया है।

अभियान का नेतृत्व कर रहें हमर भुइयां के नुरेन चन्द्राकर Nuren chandrakr ने बताया कि हमारे पर्यावरण, हमारे नगर को बेहतर बनाने, लोगों में पर्यावरण संरक्षण का सोच बनाने व हमारी भावी पीढ़ी हमारे बच्चों को इस कार्य से जोड़ने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण का यह महाअभियान को पूर्ण किया है।

पुरानी रंजिश को लेकर मेला देखने के लिए जा रहे एक युवक की चाकू मारकर हत्या

"मिशन 90 डेज 3.0" का संकल्प हुआ पूरा

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

“मिशन 90 डेज 3.0” की कल्पना 3 साल पूर्व  महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले द्वारा किया गया है, और प्रारंभिक वर्षों में उन्होनें महिला एवं बाल विकास कार्यालय परिसर में 25 पौधों का वृक्षारोपण कर 90 दिन के मिशन बनाकर प्रतिदिन पानी दिया करते थे, जो इस वर्ष भी यथावत है। इनसे प्रेरित होकर यह अभियान अपने तीसरे साल शहर के 14 स्थानों पर 01 अप्रैल से प्रारंभ कर 29 जून को सफलता पूर्वक पूरा किया है। अभियान का नारा पौधा जब तक बढ़ेगा नही तब तक छोड़ेगा नही..लोगो को प्रेरित करता रहा व् नागरिक गणों द्वारा इन्हें खूब सराहा गया।

“मिशन 90 डेज 3.0” के नेतृत्वकर्ता संस्था हमरभुइँया के नुरेन चंद्राकर, संवेदना ग्रुप से जितेंद्र चंद्राकर, शिक्षक पर्यावरण संरक्षक संघ से ओमप्रकाश चन्द्राकर, महावीर फाउंडेशन से रविन्द्र जैन, परिवर्तन फाउंडेशन से सुनील साहू, तालाब संरक्षण संघ से किशोर साहू, पंचशील वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र से सुधा रात्रे, द कैडेट क्लब से खेमू यादव, कमलेश यादव कुर्मीपारा पर्यावरण संरक्षक हुकुम चन्द्राकर, शेखर चन्द्राकर का विशेष सहयोग रहा।

अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं को आपात स्थिति चिकित्सा में मिलेगी बेहतर सुविधा

"मिशन 90 डेज 3.0" का संकल्प हुआ पूरा

इसी तरह ग्राम खैरा पर्यावरण संरक्षक जीवन कोसरे, मंदिर संरक्षक समिति से

हितेश निर्मलकर द एन्जॉय ग्रुप से योशी चन्द्राकर, विश्वनाथ (शिवा) चन्द्राकर,

अरनव चन्द्राकर, मौर्य चन्द्राकर, सुशांत चन्द्राकर, मयंक सिन्हा ने अपनी सहभागिता

दर्ज़ करायी एवं अभियान को सफल बनाने में निष्ठापूर्वक कार्य किया।

हमरभुइँया के नुरेन चंद्राकर ने इस अभियान से जुड़े समस्त पर्यावरण

संरक्षक साथियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द