Bagbahra:-आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने बताया कि हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई के विरोध में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस से आम आदमी पार्टी सभी 90 विधायकों को पौधे भेंट कर उनसे सवाल पूछे।
इसी कड़ी में आज सोमवार खल्लारी विधानसभा के संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव को खल्लारी विधानसभा आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन देकर एक पौधा भेंट किया गया और पूछा कि हसदेव अरण्य को बचाने प्रयास क्यों नहीं किये और आप बचाना चाहते है या नहीं यह सवाल दागा। आम आदमी पार्टी ने पूर्व में भी हसदेव अरण्य के हरे भरे जंगलों को बचाने आंदोलन किया है और अभी भी पार्टी वहां के जंगलों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं।
धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर को शहर के मध्य खोलने की मांग की “आप ” ने
भौंरे की कील को देखकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे ठीक करा लें, भौंरा और बढ़िया चलेगा
हसदेव अरण्य को बचाने वहां के प्रभावित ग्रामीण घाटबर्रा और हरिहरपुर में आंदोलनरत हैं। बड़ी संख्या में प्रभावित ग्रामीण पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहें हैं और आंदोलन पर बैठे हुए हैं। आम आदमी पार्टी अध्यक्ष संतोष चंद्राकर ने कहा कि जब ग्रामीण साल 2019 से खदान खोलने का विरोध कर रहे हैं तो सरकार ने खनन की इजाजत क्यों और किसको फायदा पहुँचाने दी है। काटे जा रहे इसी जंगल पर आदिवासी ग्रामीणों की आजीविका निर्भर है और इससे प्रकृति को बड़ा नुकसान होगा । जंगल में रहने वाले लाखों जानवरों का जीवन समाप्त हो जायेगा,लेकिन इसके बाद भी राज्य सरकार ने ग्रामीणों के हितों को नहीं माना है ?
राज्य सरकार बड़े उद्योगपति को निजी फायदा पहुँचाने के लिए ही हसदेव अरण्य में खनन करवा रही है।
आप पार्टी की टीम लगातार आंदोलनरत आदिवासियों को समर्थन देने बार बार पहुंच रही है,
जहां आदिवासियों में खनन और पेड़ कटाई के विरुद्ध बहुत गुस्सा है। आज ज्ञापन देने में
प्रमुख रूप से शामिल रहे साथी शकील खान गौतम नेताम डोंगर चक्रधारी भूषण सिन्हा
रामदयाल पटेल बोधन ठाकुर गैंदु ठाकुर सुनील जग्गू यादव अजय सेन
चैन सिंह ब्रह्मदेव बेनू राम एवं अन्य साथी शामिल रहे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/