Home छत्तीसगढ़ 60 वर्षो में नही बन पाया ग्राम अरंड में पक्का सड़क,महिलाओं ने...

60 वर्षो में नही बन पाया ग्राम अरंड में पक्का सड़क,महिलाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर को दिया पत्र

मरीजो को अपने सुविधा के अनुसार साइकल,खटिया आदि में उठाकर ग्राम मोहंदी के सड़क तक ले जाना पड़ता है

60 वर्षो में नही बन पाया ग्राम अरंड में पक्का सड़क

Mahasamund:- बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत अरंड के ग्राम बेलर में जनप्रतिनिधियों कि उपेक्षा के चलते विगत 60 वर्षो में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है जिसके कारण ग्रामीणों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस आशय को लेकर बेलर की महिलाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर को पत्र दिया है।

पत्र में उल्लेख है कि बागबाहरा विकासखंड के ग्राम पंचायत अरंड के ग्राम बेलर में विगत 60 वर्षो में पक्की सड़क का निर्माण नहीं हुआ है,जिसके कारण ग्रामीणों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गांव में बीमार व्यक्ति को ले जाने के लिए सरकारी वाहने 108,102 नहीं आ पाता है जिसके कारण मरीजो को अपने सुविधा के अनुसार साइकल,खटिया आदि में उठाकर ग्राम मोहंदी के सड़क तक ले जाना पड़ता है। मरीजो को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने के कारण उनकी अकाल मौत हो जाती है।

सड़क पर बने गड्ढे दुर्घटनाओं के लिए दे रहा है आमन्त्रण,मरम्मत की मांग

60 वर्षो में नही बन पाया ग्राम अरंड में पक्का सड़क

ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने,SDM को सौपा शिकायत पत्र

पक्की सड़क नहीं होने के कारण गांव के अधिकतर बच्चे कक्षा पांचवी के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं क्योंकि बरसात मे खेत के टेड़ेमेढे पार से होकर जाना पड़ता है इसलिए पालक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजते हैं जिसके कारण छात्रों की पढ़ाई अधूरी रह जाती है। अतः आपसे निवेदन है कि हमारे गांव बेलर में सड़क बनाने की स्वीकृति प्रदान करें और आ रही विभिन्न समस्याओं से निजात दिलावे।

ग्रामीणों का कहना है कि हमारी मांगों पर निराकरण नहीं होता है तो आने वाले समय मे

समस्त ग्राम वासियों के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। पत्र सौपें

जाने के दौरान सुखबती,तुलसी बाई,फूलबाई, रामबाई, चंद्रिका, सोनबाई,पार्वती, बसंता,

कुंती, शकुंतला, चंद्रकला, यशोदा आदि के अलावा बड़ी संख्या मे महिलाए मौजूद थी।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द