Mahasamund:-शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में MCom की कक्षा प्रारंभ करने की जरूरत है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पत्र लिखकर इस दिशा में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का ध्यानाकर्षित कराया है।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री पटेल को लिखे पत्र में बताया है कि जिले में एकमात्र शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय है। जहां वर्ष 2007 से बी काम की कक्षा संचालित हो रही है। बीकाम अंतिम वर्ष में छात्राओं की दर्ज संख्या लगभग 250 से अधिक रहती है।
शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में MCom के लिए प्रवेश की संख्या केवल 80 है। जिससे अन्य महाविद्यालयों एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय से बीकाम के पश्चात MCom की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को या तो जिले से बाहर जाना पड़ता है या फिर अपनी पढ़ाई को विराम करना पड़ता है।
नवीन महाविद्यालय तुमगांव में प्रारंभ करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से की विनोद ने
ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद्र खोलने सचिव से की चर्चा
संसदीय सचिव ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खट्टी में छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद्र खोलने के लिए छग राज्य ओपन स्कूल के सचिव से चर्चा करते हुए पत्र लिखा है। संसदीय सचिव ने चर्चा व पत्र में सचिव का ध्यानाकर्षित करते हुए बताया कि खट्टी स्कूल के आसपास परसदा, तमोरा, तुसदा, कमरौद, खम्हरिया, पचेड़ा, उमरदा में हायर सेकेंडरी स्कूल व हाईस्कूल संचालित है।
इसमें अध्ययनरत नियमित छात्र अनुत्तीर्ण होने पर अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं और आगे की
शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खट्टी में ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद्र
खोलने से उक्त विद्यालयों से अनुत्तीर्ण विद्यार्थी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
खट्टी में ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद खोलना विद्यार्थियों के हित में होगा।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/