Home छत्तीसगढ़ Girls College में MCom की कक्षा के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का...

Girls College में MCom की कक्षा के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का कराया ध्यानाकर्षित

संसदीय सचिव ने पत्र लिखकर उच्च शिक्षा मंत्री का कराया ध्यानाकर्षित

हसदेव जंगल व गंदमार्दन पर्वत को भाजपा सरकार से खतरा : विनोद चंद्राकर

Mahasamund:-शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में MCom की कक्षा प्रारंभ करने की जरूरत है। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने पत्र लिखकर इस दिशा में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का ध्यानाकर्षित कराया है।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने शिक्षा मंत्री पटेल को लिखे पत्र में बताया है कि जिले में एकमात्र शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय है। जहां वर्ष 2007 से बी काम की कक्षा संचालित हो रही है। बीकाम अंतिम वर्ष में छात्राओं की दर्ज संख्या लगभग 250 से अधिक रहती है।

शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में MCom के लिए प्रवेश की संख्या केवल 80 है। जिससे अन्य महाविद्यालयों एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय से बीकाम के पश्चात MCom की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को या तो जिले से बाहर जाना पड़ता है या फिर अपनी पढ़ाई को विराम करना पड़ता है।

नवीन महाविद्यालय तुमगांव में प्रारंभ करने की मांग उच्च शिक्षा मंत्री से की विनोद ने

 

Girls College में MCom की कक्षाएं के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का कराया ध्यानाकर्षित

ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद्र खोलने सचिव से की चर्चा

संसदीय सचिव ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खट्टी में छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद्र खोलने के लिए छग राज्य ओपन स्कूल के सचिव से चर्चा करते हुए पत्र लिखा है। संसदीय सचिव ने चर्चा व पत्र में सचिव का ध्यानाकर्षित करते हुए बताया कि खट्टी स्कूल के आसपास परसदा, तमोरा, तुसदा, कमरौद, खम्हरिया, पचेड़ा, उमरदा में हायर सेकेंडरी स्कूल व हाईस्कूल संचालित है।

इसमें अध्ययनरत नियमित छात्र अनुत्तीर्ण होने पर अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं और आगे की

शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खट्टी में ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद्र

खोलने से उक्त विद्यालयों से अनुत्तीर्ण विद्यार्थी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं।

खट्टी में ओपन स्कूल बोर्ड अध्ययन केंद खोलना विद्यार्थियों के हित में होगा।

हमसे जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द