Home छत्तीसगढ़ ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने,SDM को सौपा...

ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने,SDM को सौपा शिकायत पत्र

नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने SDM को सौपा शिकायत पत्र

Mahasamund:- चिंगरौद में दिन भर नदी से रेत खनन करने के बावजूद रात में भी अवैध रूप से रेत खनन किए जाने और ग्रामीणों के साथ मारपीट करने की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने गांव के युवाओं के साथ SDM भागवत प्रसाद जायसवाल को एक लिखित शिकायत पत्र सौंपा है। वहीं पालिका अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की पुनरावृत्ति होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

ग्राम चिंगरौद के ओमप्रकाश निषाद, इंद्र कुमार साहू, ओमन दास, डिगेश्वर बघेल, राजेश, भोज राम निषाद, धर्मेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, बसंत, टिकेश्वर आदि ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर से मुलाकात कर गांव में रेत खनन कार्य में लगे ठेकेदार और उनके गुर्गे द्वारा दिन में रेत खनन के अलावा रात भर अवैध रूप से बेतहाशा रेत खनन करने की जानकारी दी।

मीटर रीडर से मारपीट करने के आरोप में एक आरोपी पर एफआईआर दर्ज

ग्रामीणों के साथ मारपीट की रेत ठेकेदार के गुर्गों ने SDM को सौपा शिकायत पत्र

गांव के युवाओं ने बताया कि रेत परिवहन में लगे हाईवा से मुख्य मार्ग और खेती किसानी के लिए जिन रास्तों आवागमन ग्रामीण करते हैं उन मार्गों को क्षतिग्रस्त हो रहा है। युवाओं ने बताया कि रेत ठेकेदार को रात में खनन न करने को कहा गया तो उनके कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। और ग्रामीणों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है। जिससे ग्रामीण भयभीत है।

पालिका अध्यक्ष ने ग्रामीण और युवाओं के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर SDM

जायसवाल से मिलकर वास्तु स्थिति से अवगत कराया। SDM ने कार्यवाही के लिए खनिज विभाग

को निर्देशित किया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने रेत ठेकेदार पर कार्रवाई व ग्रामीणों के साथ

मारपीट या अन्य किसी भी प्रकार घटना घटने होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द