महासमुंद-बस स्टैण्ड बागबाहरा के एक पान ठेला में आनलाईन माध्यम से IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते व खिलाते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नगदी रकम 3800/- रूपये व् मोबाईल से लाखो रुपए का सट्टा-पट्टी को बरामद किया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना बागबाहरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ 22मई को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की बस स्टैण्ड बागबाहरा के पान ठेला में आनलाईन माध्यम से IPL क्रिकेट मैच सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर राजेन्द्र कुमार यादव पिता चितरू यादव (27) थाना पारा निवासी बताया।
हाईटेक तरीके से IPL में सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
कभी रायपुर भी दूर था, अब यूरोप तक उड़ान भर रही हैं बस्तर की हसरतें-
मोबाईल चेक किया तो विभिन्न लोगो से IPL क्रिकेट मैच सनराइजर्स हैदराबाद एवं पंजाब किंग्स के मध्य चल रहे मैच के बालिंग, बैटिंग एवं अंतिम परिणाम पर रूपयें-पैसे का दांव लगाने के हिसाब की जानकारी मिली। आरोपी ने सनराइजर्स हैदराबाद एवं पंजाब किंग्स के मैच पर सट्टा लगाना एवं आनलाईन मैच की आईडी. एवं पासवर्ड वितरण कराना स्वीकार किया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक
मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी(पु) बागबाहरा कपिल चन्द्रा, अनु.अधिकारी(पु)
महासमुंद कल्पना वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बागबाहरा स्वराज त्रिपाठी एवं
सायबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, एकलव्य वैस, शंकर ठाकुर,पवन तथा पुलिस थाना के टीम द्वारा की गई।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/