Home छत्तीसगढ़ त्रि-दिवसीय मानस यज्ञ समारोह का किया गया आयोजन

त्रि-दिवसीय मानस यज्ञ समारोह का किया गया आयोजन

तीन दिनों तक राम भक्ति की अखंड धारा प्रवाहित और रामकथा की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति दी गई

त्रि-दिवसीय मानस यज्ञ समारोह का किया गया आयोजन

तुमगांव:-धर्म नगरी तुमगांव में बाजार चौक पर भव्य त्रि-दिवसीय मानस यज्ञ समारोह का आयोजन हुआ। तीन दिनों तक यहां राम भक्ति की अखंड धारा व भंडारे का पावन आयोजन प्रवाहित होते रहा । मानस कार्यक्रम में ग्राम के लोगों के अलावा आस-पास के गांवों के लोग भी पहुंचे और भजनों की सुमधुर धारा के साथ राम कथा का श्रवण किया। बुधवार को इस मानस यज्ञ का समापन हुआ। अंतिम दिन मानस मंडलियों द्वारा राम के चरित्र का गान-बखान करते हुए धर्म प्रेमी श्रोता समाज को राम चरित का अर्थ बताया गया और श्री राम की जीवनगाथा से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक और धन्य करने का आह्वान किया गया।

निकाली गई शोभा यात्रा

त्रि-दिवसीय मानस विवेचन के दौरान ऐसे कई प्रसंग आए, जिससे श्रद्धालुओं की आंखें भर आईं। मानस मंच का यही संदेश रहा कि राम का जीवन समूचे मानव समाज के लिए आदर्श है। मानस यज्ञ के समापन पर बुधवार को शाम 5 बजे आचार्य पंडित अरविंद पांडे के द्वारा पूजा-आरती हवन किया गया। इसमें ग्राम के सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुषों ने भाग लिया। इसके बाद भगवान राम के जयकारे और बाजे-गाजे के साथ श्रीराम चरित मानस की शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर ,उपाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू पटेल ,पार्षद गण एल्डरमैन सहित आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया।

राज्य स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता के समापन समारोह में शरीक होगे CM बघेल

त्रि-दिवसीय मानस यज्ञ समारोह का किया गया आयोजन

सांसद हुए सम्मलित

समापन अवसर पर लोकसभा सांसद चुन्नी लाल साहू  के द्वारा हवन पूजन में सम्मिलित हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राम का जीवन समूचे मानव समाज के लिए आदर्श है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र हमें अच्छाई को ग्रहण करने, बुराई को त्यागने, काम , क्रोध, मोह का दमन करने का मार्ग दिखता है। मानस सम्मेलन में मंच संचालन संतोषी वैष्णव ने किया समापन अवसर पर आयोजक समिति ने उनका सम्मान किया ।

शोभायात्रा व कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक झाड़ू राम पटेल ,संतोष धीवर ,संतोष पटेल ,राधेश्याम यादव ,लष्मीनारायन पटेल ,शेषनारायण पटेल, परमानंद धीवर ,प्रेम धीवर ,रजऊ धीवर ,टिकेलाल पटेल ,शंकर धीवर पार्षदगण धर्मेन्द्र यादव , गंगा निशाद ,सरस्वती मूर्ति , अन्नपुर्णा निर्मलकर , महेष्वरी धीवर , नीरा साहू ,द्रोणा चार्य साहू , पवन धीवर , दशरथ महोबिया , जनक पटेल ,आजुक पटेल ,घासीराम पटेल, रामु पटेल ,जोगी राम धीवर ,विजय साहू ,कली राम साहू ,धर्मेन्द्रधीवर , डोमार पटेल , नारायण निर्मलकर , पुष्पा धीवर ,रमसीला धीवर , रोशनी पटेल , आदि महिला पुरुष शामिल थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द