महासमुन्द-बागबाहरा पुलिस ने अवैध नशीली दवाई खरियार रोड ओडिशा से 36गढ़ में बिक्री के लिए ला रहे दो युवकों को पकड़ा है उनके पास से NITRAZEPAM 10 MG के 780 टेबलेट बरामद किया है.आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 83/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना में लिया है.
बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध नशीली दवाई बिक्री पर 01मई को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि दो व्यक्ति बाइक क्र OD 26 MD 1436 में अवैध नशीली टेबलेट को लेकर खरियार रोड उड़ीसा से महासमुंद की ओर आ रहे है जिसे NH 353 पिथौरा चौक बागबाहरा में घेराबंदी कर रोका गया.
प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार
खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल,पांच करोड़ पचास लाख ₹ स्वीकृत
पुछताछ कर नाम पता पुछने पर आरोपीगण 01. मोहम्मद शकील पिता मोहम्मद अकील (19) निवासी खरियार रोड 02. अकबर खान उर्फ सोनू पिता जब्बार खान (21) निवासी मोहदापारा रायपुर रहीम मंजिल पंजाब टायर के पीछे वर्तमान निवासी वार्ड क्र 14 पठान पारा खरियार रोड थाना जोंक जिला नुवापाड़ा उडीसा के पास से 39 पत्ता नशीली टेबलेट NITRAZEPAM 10 MG प्रत्येक में 20 -20 टेबलेट में कुल 780 टेबलेट मिला. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल ,सहायक उप निरीक्षक जनक लाल पटेल ,आरक्षक शंकर ठाकुर ,आरक्षक एकलब्य बैस का योगदान रहा.
शादी में नाचने की बात को लेकर एक की हत्या,तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/