Home छत्तीसगढ़ खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल,पांच करोड़ पचास लाख ₹ स्वीकृत

खैरा-परसकोल मार्ग में बनेगा उच्चस्तरीय पुल,पांच करोड़ पचास लाख ₹ स्वीकृत

सड़क व पुल निर्माण से क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी Road and bridge construction will further strengthen the road network in the area.

आदिवासियों पर अत्याचार कर जनजातीय दिवस मनाने का औचित्य नहीं:विनोद
Vinod Chandrakar-1

महासमुंद- ग्राम खैरा-परसकोल मार्ग में सितली नाला पर दो करोड़ 88 लाख 19 हजार ₹ की लागत से उच्चस्तरीय पुल   high level bridge का निर्माण कराया जाएगा, जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से पुल निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है. इस पर क्षेत्र के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है.

मिली जानकारी के अनुसार सितली नाला पर पुल निर्माण के लिए ग्रामीण लगातार मांग कर रहे थे, इसे गंभीरता से लेते हुए संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यानाकर्षित कराया,जिससे खैरा-परसकोल मार्ग में सितली नाला पर पुल निर्माण के लिए दो करोड़ 88 लाख 19 हजार ₹ की स्वीकृति मिली है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किया जाएगा.

61 नए वाहनों की सौगात मिली पुलिस प्रशासन को त्वरित एक्शन के लिए

लोहारडीह-बंजारी के बीच बनेगा उच्चस्तरीय पुल तीन करोड़ 19 लाख की मिली स्वीकृति
file foto

जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के नए भवन में हॉस्टल व मेस की सुविधा की मांग

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि बेहतर आवागमन सुविधा के लिए क्षेत्र में सड़कों एवं पुलों का कार्य तेजी से कराया जा रहा है. इसी तरह मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुंचविहीन सरकारी कार्यालयों तक मार्ग निर्माण कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सड़क व पुल निर्माण से क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी, साथ ही जन सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा.

खैरा-परसकोल मार्ग पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर गोविंद साहू, किशन देवांगन,

सचिन गायकवाड़, गौरव चंद्राकर, राजू यादव, नीरज चंद्राकर, लीलू साहू, बलदेव साहू, संतोष साहू,

शत्रुघन साहू, गिरीश साहू, दीपक चंद्राकर, कुलेंद्र चंद्राकर, गेमन साहू आदि ने संसदीय सचिव  का आभार जताया है.

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द