Home छत्तीसगढ़ सी-मार्ट का सौगात जल्द ही मिलेगा बलौदाबाजार जिला वासियों को

सी-मार्ट का सौगात जल्द ही मिलेगा बलौदाबाजार जिला वासियों को

मुख्यमंत्री करेंगे शीघ्र ही उदघाटन,6 हजार वर्ग फिट में बना है दुकान

सी-मार्ट का सौगात जल्द ही मिलेगा बलौदाबाजार जिला वासियों को

बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल सी-मार्ट का सौगात जल्द ही जिला वासियों को प्राप्त होगा। जिसका शुभारंभ आने वाले दिनों में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के करकमलों से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के बुनियादी स्कूल परिसर में मार्केट के मध्य में स्थित सी मार्ट की प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली गयी है।

आज कलेक्टर डोमन सिंह ने इसका ट्रॉयल रन प्रारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की समेत दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहें। कलेक्टर डोमन सिंह ने सी-मार्ट की कार्य को समय सीमा भीतर निर्माण कार्य पूरा करने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पीठ थपथपाई साथ ही विभिन्न विभागों के पूरे टीम को बधाई दी।

सामुदायिक स्वीकार्यता व् जीवन मे ख़ुश रहने की तकनीक सीखी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने

सी-मार्ट का सौगात जल्द ही मिलेगा बलौदाबाजार जिला वासियों को

कलेक्टर डोमन सिंह ने ने लगभग 3सौ रुपये के अगरबत्ती, पापड़ एवं आचार, जिला पंचायत सीईओ ने 750 रुपये के फिनाइल,हल्दी,मिर्ची,पापड़, आचार एवं वाशिंग पाऊडर सहित अन्य सामग्री की खरीदारी की गई। इस तरह ट्रायल रन के दौरान कुल 4 हजार 8 सौ रुपये का समान विक्रय किया गया।

लगभग 6 हजार वर्ग फुट में बने इस शॉप में सुबह से लेकर शाम तक उपयोग होने वाली दैनिक दिनचर्या की एफएमजीसी समाने उपलब्ध रहेगी।जिसमें हल्दी,मिर्च,पापड़,चिप्स,बड़ी, आचार,मिस्चर,फिनाइल, हैंडवॉश, वसिंग पाउडर,अगरबत्ती,धूप,दोना पत्तल,झाड़ू एवं मिट्टी के बर्तन उपलब्ध रहेंगे।

अमृत समागम में संस्कृति मंत्री भगत ने 36गढ़ के योगदान पर प्रकाश डाला

सी-मार्ट का सौगात जल्द ही मिलेगा बलौदाबाजार जिला वासियों को

सी-मार्ट के संबंध में नोडल अधिकारी जीएमडीआईसी राही ने बताया कि उक्त दुकान अभी सुबह 9 बजें से लेकर रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान सामान्य व्यक्ति भी आकर उक्त दुकान से समान खरीद सकते है। दुकान ट्रायल रन में प्रारंभ हुआ है।

इस मौके पर एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाईं,अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान, आरईएस ईई आर आर महिलांगे,एसडीओ एस एस बघेल,सहायक परियोजना अधिकारी केके साहू, एनआरएलएम अधिकारी मुरली यदु,जनपद पंचायत सीईओ अनिल कुमार उपस्थित रहे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द