Home छत्तीसगढ़ पानी टंकी निर्माण के साथ पाइपलाइन विस्तार होने से दूर होगा पानी...

पानी टंकी निर्माण के साथ पाइपलाइन विस्तार होने से दूर होगा पानी का संकट

संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत बड़गांव में किया विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन Parliamentary Secretary did Bhoomipujan for development works in Gram Panchayat Badgaon

पानी टंकी निर्माण के साथ पाइपलाइन विस्तार होने से दूर होगा पानी का संकट

महासमुन्द। शनिवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गांव में पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया। आज शनिवार को ग्राम पंचायत बड़गांव में पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में कुलेश्वर ठाकुर, हुलसिया निषाद, ताम्रध्वज निषाद, माणिक साहू, संतोष निषाद मौजूद थे।

मिशन 90 डेज: पहले दिन शहर के 14 स्थानों पर लगे नन्हें पौधों को मिला पानी

पानी टंकी निर्माण के साथ पाइपलाइन विस्तार होने से दूर होगा पानी का संकट

15अप्रैल के बाद अनिवार्य नहीं होगी 1ली से 8 वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से क्षेत्र में द्रुत गति से विकास हो रहा है। शहर के साथ गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा जल्द ही यहां पानी टंकी निर्माण के साथ ही पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल घरों तक मिलने लगेगा।

क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। सिंचाई सुविधाओं में विस्तार के लिए बजट में करोड़ों रूपए का प्रावधान किया गया है। इसके लिए उन्होंने लगातार शासन का ध्यानाकर्षित कराया था। इससे निश्चित तौर पर क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर हरसंभव पहल करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भुवनेश्वर निषाद, ईश्वर यादव, ऋषि चक्रधारी, रतिराम यादव, गोविंद निषाद, लोकेश पटेल, दिलीप चक्रधारी, शुक्लचरण निषाद, बहुर सिंग पटेल, हेमंत निषाद, लोकनाथ चक्रधारी, रघुवीर शरण निषाद, ललित निषाद सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द