बलौदाबाजार-भगवान राम के आदर्शों को जन जन तक पहुँचाने और जिले की रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया उपस्थित रहे।
इस अवसर छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,नगरपालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल,जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य गण, कलेक्टर डोमन सिंह एसपी दीपक झा सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
रामायण मंडली को प्रोत्साहित करने के लिए तीन चरणों में होगी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में रामायण मंडलियों ने रामचरितमानस में संकलित विभिन्न अध्यायों का मानस गायन कर भगवान राम के आदर्श संदेशों को जन-जन तक पहुंचाते हुए सुंदर प्रस्तुति दी। जिसमे विकासखंड पलारी के तुलसी मानस परिवार ग्राम लच्छनपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता मंडली को अतिथियों द्वारा 50 हजार रुपए राशि का चेक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर जिले को गौरवान्वित करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंड स्तरीय विजेता को 10 हजार रुपये का चेक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
हिट स्ट्रोक का बढ़ सकता है खतरा गर्मी की वजह से करे यह उपाय
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार नगर के विभिन्न विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ रुपये राशि प्रदान करनें की घोषणा की है। जिसमें नगर भवन में साउंड प्रूफिंग सिस्टम, मंच पर छत एवं प्रांगण में प्लेबर ब्लॉक,धोबी तालाब सौंदर्यीकरण,नगर पालिका परिषद कार्यालय के सामने सड़क एवं अन्य कुछ सड़के शामिल है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,एसडीएम बलौदाबाजार प्रतिष्ठा ममगाईं,सँयुक्त कलेक्टर बजरंग दुबे,डिप्टी कलेक्टर बजरंग दुबे जनपद सीईओ अनिल कुमार निर्णायक मंडल के सदस्य सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में मानस प्रेमी उपस्थित थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/