Home छत्तीसगढ़ पीजी कॉलेज में धरोहर झरोखा की होगी स्थापना छग की संस्कृति व...

पीजी कॉलेज में धरोहर झरोखा की होगी स्थापना छग की संस्कृति व पुरातत्व को दर्शाने

जिले के नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ की धरोहर और संस्कृति को जानने के लिए अवसर प्राप्त होगा

पीजी कॉलेज में धरोहर झरोखा की होगी स्थापना छग की संस्कृति व पुरातत्व को दर्शाने

महासमुंद। छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं पुरातत्व को दर्शाने के लिए पीजी कॉलेज PG college में धरोहर झरोखा की स्थापना की जाएगी। इसके लिए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग से बॉक्स के साथ ही जनभागीदारी समिति से सेक्शन का कार्य कराया जा रहा है।

विशेषज्ञ समिति द्वारा उपजेल का किया गया निरीक्षण

शनिवार को पीजी कॉलेज PG college की विभागाध्यक्ष इतिहास डॉ रीता पांडेय और डॉ जया ठाकुर ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर धरोहर झरोखा की स्थापना को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पहल पर संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग से 22 नग बाक्स प्राप्त हुआ है। जिसे प्राचार्य डॉ ज्योति पांडे के निर्देशन में निर्धारित स्थान पर स्थापित कर दिया गया है। इसके अलावा जनभागीदारी समिति से यहां सेक्शन का कार्य कराया जा रहा हैं। बॉक्स में मूर्तियां स्थापित करना शेष हैं।

पीजी कॉलेज में बनेगा अतिरिक्त कक्ष कर्मा कालेज में प्रारंभ होगी स्नातकोत्तर की कक्षाएं

इस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने जल्द ही इसके लिए भी उचित पहल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि धरोहर झरोखा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने का एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म बनेगा। साथ ही जिले के नागरिकों के लिए छत्तीसगढ़ की धरोहर और संस्कृति को जानने के लिए अवसर प्राप्त होगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग Department of Culture and Archeology से अधिकारी यहां निरीक्षण में पहुंचे थे।

उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स ने

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द